टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला भारत ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया है। भारत की युवा टीम के आगे बांग्लादेशी कहीं भी टिकते हुए नजर नहीं आए।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया में मयंक यादव (Mayank Yadav) का डेब्यू हुआ है। लेकिन उनके डेब्यू करने के साथ ही एक खिलाड़ी का करियर टीम इंडिया से हमेशा के लिए खत्म हो गया है। इस खिलाड़ी को आने वाले समय में दूसरा जहीर खान माना जा रहा था। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।
यह भी पढ़िए- मेगा ऑक्शन से पहले परेशानी से घिरी Mumbai Indians, 18 करोड़ के लिए इन 4 खिलाड़ियों में छिड़ी जंग
Mayank Yadav का टीम इंडिया में डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में तेज गेंदबा मयंक यादव (Mayank Yadav) का डेब्यू हुआ है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदारी गेंदबाजी की है। गेंदबाजी करते हुए उनको पूरे 4 ओवर फेंकने का मौका मिला जिसमें उन्होंने मात्र 19 रन खर्च करते हुए एक बांग्लादेशी बल्लेबाज को आउट भी किया। इसी के उन्होंने डेब्यू करते हुए पहला ओवर मेडन फेंकर इतिहास रच दिया।
Mayank Yadav ने खाई इस खिलाड़ी की जगह
मयंक यादव (Mayank Yadav) ने जिस तरह की तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन पहले मैच में किया है उससे फिलहाल उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की नजर आ रही है। उनकी टीम इंडिया में एंट्री होने के चलते दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की छुट्टी होती दिखाई पड़ रही है। इस खिलाड़ी का नाम है टी नटराजन। टी नटराजन को भारत का अगला जहीर खान माना जा रहा था। लेकिन अब मयंक यादव के टीम में शामिल हो जाने के चलते उनकी वापसी पर संकट के बादल छाते हुए नजर आ रहे हैं।
Mayank Yadav का शानदार प्रदर्शन जारी
मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल में जिस जगह से गेंदबाजी छोड़ी थी वहीं से टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए शुरू भी की है। आईपीएल में इंजर्ड होने के बाद उनको किसी भी लेवल के मैच में गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया था। सीधे टीम इंडिया में उनका सेलेक्शन हुआ बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में प्लेइंग 11 में जगह मिल गई। लेकिन उन्होंने अपने सेलेक्शन को गलत साबित नहीं होने दिया। उन्होंने इस मैच की सबसे तेज गेंद 149 की रफ्तार से गेंद फेंकी। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो टीम इंडिया में उनको अपनी जगह पक्की करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
यह भी पढ़िए- IND vs BAN: दूसरे टी20 में बदल जाएगी Team India की पूरी प्लेइंग-XI, ये 3 मैच विनर होंगे बाहर