भारत बनाम बांग्लादेश के बीच इस समय टी20 मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर होने वाले मुकाबले बेहद ही रोमांच से भरे होते हैं। हर खिलाड़ी का मिजाज तीखा नजर आता है। लेकिन इस बार बॉर्डर गवास्कर सीरीज शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी और उसने क्या कहा है।
यह भी पढ़िए- IND vs BAN: दूसरे टी20 में बदल जाएगी Team India की पूरी प्लेइंग-XI, ये 3 मैच विनर होंगे बाहर
Virat Kohli से परेशान है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर गवास्कर सीरीज से पहले ही एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने स्टार के साथ खास बातचीत में कहा है कि
"मैं विराट कोहली (Virat Kohli) से हमेशा नाराज रहता हूं क्योंकि वह कितने अच्छे हैं और उन्होंने हमेशा हमारे खिलाफ रन बनाए हैं। उनकी ऊर्जा हमेशा हाई रहती है और लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।"
जाहिर सी बात है विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीधे तौर पर ऊफांन पर आ जाता है जिसके चलते हेड को इस तरह का बयान देना पड़ा।
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए तैयार Virat Kohli!
इस साल के अंत में टीम इंडिया को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। लेकिन इस समय सबसे बड़ा सवाल उनके फॉर्म पर बना हुआ है। विराट कोहली (Virat Kohli) का हालिया टेस्ट फॉर्म बेहद ही निराशाजनक बना हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ भी उनके बल्ले से ज्यादा रन निकलते हुए नहीं दिखाई दिए और वो 2 मैचों की 4 पारियों में केवल 99 रन ही बना पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में उनके पास वापसी करने का मौका होगा और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले फॉर्म में वापसी कर सकते हैैं।
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में Virat Kohli का प्रदर्शन
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला शुरू से ही छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट की रन बनाने की भूख हमेशा से ही ज्यादा नजर आती है और ये हम बीते सालों में भी देखते हुए आए हैं। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसकी 42 पारियों में उन्होंने 48.26 की शानदार औशत के साथ 1979 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। भारतीय फैंस को आगामी बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में विराट से रनों की उम्मीद रहेगी।
यह भी पढ़िए- एक ही झटके में Mayank Yadav खा गए भारत के दूसरे ज़हीर खान का करियर, हमेशा के लिए गुमनाम हो गया ये खिलाड़ी