RCB के इन 3 खिलाड़ियों पर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं लगेगी बोली, अनसोल्ड होकर करना पड़ेगा संतोष

Published - 10 Oct 2024, 05:17 AM

6 साल बाद RCB में होगी इस खूंखार खिलाड़ी की वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) उन बदकिस्मत टीमों में से एक है जो अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। निरंतर अच्छा प्रदर्शन के बावजूद हर सीजन उसके हाथों निराशा ही लगती है। IPL 2024 एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करारी शिकस्त झेलने के बाद बेंगलुरू को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब बीसीसीआई द्वारा नई रिटेंशन पॉलिसी और सैलरी स्लॉट जारी करने के बाद आरसीबी रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों का चयन करने में व्यस्त है। ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें अगर रॉयल चैलेंजर्स ने रिलीज कर दिया तो मेगा ऑक्शन में वे अनसोल्ड रह सकते हैं।

RCB के इन 3 खिलाड़ियों को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहना पड़ सकता है अनसोल्ड

अल्जारी जोसेफ

alzarri joseph

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में 11 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। इससे पहले वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। लेकिन फ्रेंचाइजी के लिए वह कुछ खास नहीं कर सके तो उन्हें रिलीज कर दिया गया। हालांकि, पिछले सीजन भी अल्जारी जोसेफ का प्रदर्शन शर्मनाक रहा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से तीन मैच खेलते हुए वह एक ही सफलताएं हासिल कर पाए। इसमें उनका इकॉनकी रेट 11.89 का रहा। अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल के 22 मुकाबले में 21 विकेट झटकी है। इन आंकड़ों को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आगामी मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।


सौरव चौहान

saurav chauhan

24 वर्षीय युवा बल्लेबाज सौरव चौहान (Saurav Chauhan) को रॉयल चैलेंजर्स ने आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया। इसके बाद उन्हें तीन मुकाबले खेलने का दिया गया, जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। तीन पारियों में उन्होंने 120 की स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाए। इसमें एक चौका और एक ही छक्का शामिल है। ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहकर संतुष्ट होना पड़ेगा। शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगाने के बारे में सोचेगी।


टॉम करन

tom curran

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर आरसीबी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर टॉम करन (Tom Curran) को अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन पूरे सीजन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। 13 आईपीएल मुकाबलों में वह सिर्फ 127 रन ही बना पाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 13 सफलताएं लगी।

यह भी पढ़ें: MS Dhoni के फैंस के लिए बड़ी खबर, IPL 2025 में खेलने को लेकर हो गया ये फैसला

यह भी पढ़ें: IPL 2025: अपने कप्तान को ही रिटेन नहीं करेगी ये 3 फ्रेंचाइजी, नंबर-2 पर है भारत का लाडला

Tagged:

Alzarri Joseph Tom Curran Saurav Chauhan IPL 2025 Mega auction IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.