MS Dhoni के फैंस के लिए बड़ी खबर, IPL 2025 में खेलने को लेकर हो गया ये फैसला

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले MS Dhoni समर्थक यह जानने के लिए बड़े उत्साहित है कि वह 18वें सीजन में हिस्सा लेंगे या नहीं. अब उनके खेलने को लेकर ये बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni के फैंस के लिए बड़ी खबर, IPL 2025 में खेलने को लेकर हो गया ये फैसला 

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुुरू होने में कुछ महीनों का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले चेन्नई सुपकर किंग्स के फैंस यह जानने के लिए बड़े बेताब है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल हिस्सा लेंगे या नहीं. क्योंकि धोनी की पिछले साल पोस्ट मैच के दौरान बताया था कि उनकी बॉडी अब उनका साथ नहीं देती है.

उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे कि क्या धोनी IPL 2025 से पहले संन्यास का ऐलान कर देंगे. लेकिन, रिटेंशन नियम के सामने आने के बाद फैंस में एक उम्मीद जग गई है कि धोनी इस नियम के तहत आईपीएल में उतर सकते हैं. आइए जानते हैं उस नए नियम के बारे में...

इस नियम का MS Dhoni को होगा फायदा 

IPL 2025 के लिए रिेटेंशन नियम जारी कर दिए हैं. सभी आईपीएल टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जबकि छठे खिलाड़ी राइट टू मैच यानी RTM का यूज करना होगा. लेकिन, इस बार बदले हुए नियमों एक बात देखने को मिली है जो भारत पिछले 5 सालों से बीसीसीआई के अनुबंध का हिस्सा नहीं या उसने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में हिस्सा नहीं लिया है तो उस प्लेयर को अनकैप्ड माना जाएगा.

 ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को इस नियम का फायदा मिल सकता है, क्योंकि, धोनी साल 2020 में सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी जबकि अपना आखिरी मुकबाला साल 2019 में खेला था. इस नियम का इस्तेमाल कर फ्रेंचाइजी धोनी को अपने साथ जोड़ सकती है. ऐसे में धोनी (MS Dhoni) को एक सीजन एक्ट्रा खेलने को मिल सकता है अगर वह आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर करते हैं तो.

धोनी के खेलने पर फ्रेंचाइजी ने अपना रुख किया साफ 

धोनी के बिना सीएसके की टीम अधूरी सी नजर आती है. उनकी वजह से चेन्नई आईपीएल में सबसे पसंदीदा टीमों में एक है. धोनी के छोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी को छवि को गहरा डेंट पड़ सकता है. ऐसे में टीम की पूरी कोशिश की धोनी 18वें सीजन में अपनी सेवाए सीएसके को दें. वहीं सीएसके के सीईओ ने धोनी के खेलने को लेकर अपनी राय सांझा करके हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा

''हम तो चाहते कि धोनी खेले. यह उनकी टीम हैं, लेकिन हम उनको ज्यादा फोर्स नहीं कर सकते हैं. यह उनका फैसला है कि वह खेलेंगे या नहीं.''

धोनी ने 264 IPL मैच में 5243 रन बनाए

  • धोनी ने अब तक आईपीएल में कुल 264 मैच खेले, जिसमें 39.13 की औसत से 5243 रन बनाए हैं.

CSK 5 बार बनी चैंपियन

  •  धोनी ने CSK को 5 बार साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल चैंपियन बनाया है.

धोनी की IPL सैलरी (2008 से 2024 तक)

2008 से 2010: 6 करोड़ रुपये
2011 से 2013: 8.28 करोड़ रुपये
2014 से 2017: 12.5 करोड़ रुपये
2018 से 2021: 15 करोड़ रुपये
2022 से 2024: 12 करोड़ रुपये

यह भी पढ़े: IND vs NZ टेस्ट सीरीज में बेंच गरम करेगा ये सीनियर खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ साबित हुआ कमजोर कड़ी
 

MS Dhoni csk IPL 2025