बांग्लादेश के बाद अब टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की चुनौती होगी। 16 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। कीवी टीम का सूपड़ा साफ कर रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस में अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 वर्षीय खिलाड़ी IND vs NZ टेस्ट सीरीज में बेंच गर्म करता नजर आ सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया था।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता
बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल का टिकट हासिल करने के संदर्भ में भारत के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। अगर टीम को WTC फाइनल में जगह बनानी है तो उसको कीवी टीम के खिलाफ 3-0 से सीरीज अपने नाम करनी होगी। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इसके लिए टीम का चयन नहीं किया है। लेकिन इससे पहले एक तेज गेंदबाजों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद सिराज अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए फ्लॉप
जहां जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया तो वहीं मोहम्मद सिराज विकेट लेने के लिए संघर्ष किया। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं। बात की जाए 30 वर्षीय तेज गेंदबाज के IND vs BAN टेस्ट सीरीज के प्रदर्शन की तो उन्होंने दो मैच की चार पारियों में महज चार विकेट हासिल किए। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में उनके हाथ दो सफलताएं लगी। जबकि दूसरी पारी में वह एक विकेट नहीं निकाल पाए। वहीं, कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में भी उन्होंने दो विकेट लिए और दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।
टी20 वर्ल्ड कप में भी रहा था शर्मनाक प्रदर्शन
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले भी मोहम्मद सिराज लय से भटके नजर आए थे। श्रीलंका दौरे पर छह मैच में गेंदबाजी करते हुए वह चार विकेट ही झटक सके थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लिहाजा, अब उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप कर अन्य किसी तेज गेंदबाज पर दांव खेल सकती है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीन मैच में उन्होंने सिर्फ एक हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: Jay Shah की नजर में इन 2 खिलाड़ियों की बन चुकी है 'BAD BOY की छवि, इस वजह से बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं मिला चांस । कानपुर के खिलाफ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास। रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने के बाद दिया ऐसा बयान