IPL 2025: अपने कप्तान को ही रिटेन नहीं करेगी ये 3 फ्रेंचाइजी, नंबर-2 पर है भारत का लाडला

Published - 05 Oct 2024, 03:56 AM

IPL 2025
अपने कप्तान को ही रिटेन नहीं करेगी ये 3 फ्रेंचाइजी, IPL 2025 में ढूंढेगी नया लीडर

1. RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) की टीम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. फ्रेंचाइजी विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर फाफ डुप्लेसिस को कप्तान बनाया था. लेकिन, उनकी कप्तानी में भी टीम का 17 साल बाद खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका.

सूत्रों की माने तो आरसीबी मेगा ऑक्शन से पहले डुप्लेसिस को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. उनकी कप्तानी में टीम 2024 में बिना नॉकआउट मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऐसे में RCB की पूरी कोशिश रहेगी कि एक लीडर रूप में नए चेहरे को तलाशा जाए जो फ्रेंचाइजी का दशकों पुराना सपना पूरा कर सके.

2. LSG

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) है. उनकी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में छुट्टी हो सकती है. फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका उनके प्रदर्शन से खुश नहीं है. पिछले साल हैदराबाद के खिलाफ खराब कप्तानी के चलते वह गोयनका के निशाने पर आ गए.

जिसके बाद मीडिया में खबरे हैं कि उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज किया जा सकता है. बता दें कि उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले साल 14 मैच खेले थे. जिसमें 7 जीत और इतने ही मैचों में हार झेलनी पड़ी और लखनऊ अंक तालिका में 7वें पायदान पर रहने की वजह से टूर्नामेंट की रेस से बाहर गई.

3. KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) गत चैंपियन है. केकेआर ने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल का तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. लेकिन. खबरे हैं कि फ्रेंचाइजी कप्तान श्रेयस अय्यर को बाहर कर सकती है. उनका हालिया फॉर्म काफी खराब है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. बता दें कि दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप से लेकर श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे मैचों में 7, 8 रन की ही पारी खेल सके. ऐसे में फ्रेंचाइजी बिल्कुल भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शामिल करने का जोखिम नहीं लेना चाहेगी.

यह भी पढ़े: चला तो चांद तक, नहीं तो शाम तक... चाइनीज आइटम की तरह बल्लेबाजी करता है Team India का ये बल्लेबाज

Tagged:

IPL 2025 kkr LSG RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.