क्या श्रेयस अय्यर को KKR देगी रिलीज? इस दिग्गज ने बताई अंदर की बात

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल में पिछले 2 सालों से केकेआर के सदस्य हैं। इस बार कयास लगाए जा रहें है कि केकेआर उन्हें पहले रिटन नहीं करेगी। इसी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपना तर्क दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Aakash Chopra on Shreyas Iyer Retention

 

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 (IPL2024) का खिताब जीता था। पूर्व चैंपियन KKR पर इस बार सभी की नजरें टिकी हुई हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोलकाता के मेंटर की भूमिका में नहीं होंगे। नए रिंटेशन नियमों के तहत टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

सबसे पहला रिटेंशन 18 करोड़ का होगा। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिलहाल अभी भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन चर्चा है कि केकेआर अय्यर पर ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहती। लेकिन, क्या है इसस जुड़ा पूरा मामला इस पर आकाश चोपड़ा ने बड़ा खुलासा किया है। 

यह भी पढ़ेंःKL Rahul नहीं, बल्कि इन 3 भारतीय सितारों को मुंह मांगी रकम देगी RCB, सीधा बनाएगी कप्तान

आकाश चोपड़ा ने अय्यर के रिटेंशन पर खोली टीम के प्लानिंग की पोल

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि अय्यर केकेआर के पहले रिटेंशन होंगे। उन्होंने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

 "आप सबसे पहले कप्तान को रिटेन करना चाहते हैं, जो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। अगर 18 करोड़ जाते हैं, तो भी उन्हें रिटेन करना होगा, क्योंकि आपको कप्तान नहीं मिलेगा। वह आपको चैंपियन बनाने वाले कप्तान हैं। गौतम गंभीर के जाने के बाद, कुछ निरंतरता बनाए रखने के लिए अपने कप्तान को बनाए रखें।"

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,

"इसमें कोई शक नहीं कि आपको श्रेयस अय्यर को रिटेन करना चाहिए। आप आरटीएम का उपयोग करके श्रेयस अय्यर को 18 करोड़ में प्राप्त कर सकते हैं लेकिन कप्तान के साथ ऐसा कभी न करें क्योंकि अंततः कई बार भावनाएं भी आहत हो जाती हैं। टीम के मालिक शाहरुख खान से बेहतर भावनाओं को कौन समझ सकता है? इसलिए मुझे लगता है कि वह श्रेयस अय्यर को जाने की अनुमति नहीं देंगे।"

KKR के लिए यादगार था IPL 2024

आईपीएल 2024 कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे यादगार सीजन में से एक था। इस टीम का हर खिलाड़ी फॉर्म में दिखा जिसके चलते पूरे ही सीजन में उन्होंने बाकी टीमों को डोमिनेट किया। केकेआर को पिछले सीजन में खेले गए 14 मुकाबलों में से 9 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मुकाबले में इस टीम ने हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। 

अपने रंग में दिखे थे Shreyas Iyer

कोलकाता ने पिछले सीजन में अपनी टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बनाया था। कप्तानी संभालने के लिए बाद उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने 15 मुकाबले खेले और 146.86 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए। जिसमें दो अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी।

यह भी पढ़ेंःपब्लिक डिमांड के आगे झुके रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप 2027 में करेंगे टीम इंडिया कप्तानी

shreyas iyer kkr IPL 2025