टीम इंडिया (Team India) को कभी जिस खिलाड़ी मध्य क्रम में भारत की रीढ की हड्डी माना जाता था. आज वह खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी के लिए मुंह तांक रहा है. लेकिन, चयनकर्ता मजूबरन खराब परफॉर्मेंस की वजह से वापसी का चांस नहीं दे पा रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी वापसी का मौका था. मगर वहा भी बल्ला नहीं चला. हाल ही में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच ईरानी कप का मैच खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी ने फैंस का दिल तोड़ दिया.
Team India का ये खिलाड़ी है BCCI की रडार पर
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उनका बल्ला इन दिनों खामौश है. जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई. जिसमें अय्यर को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया. इसके पीछे उनका खराब प्रदर्शन है दलीप ट्रॉफी में 37 और 57 रन ही बना सके. जिसके बाद वह अपने खराब प्रदर्शन की वजह से बीसीसीआई के निशाने पर आ गए है.
दलीप टॉफी 2024 के बाद ईरानी कप 2024 में किया फ्लॉप प्रदर्शन
दलीप ट्रॉफी 2024 में फ्लॉप रहने के बाद ईरानी कप 2024 में भी श्रेयस अय्यर का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है, मानों उनके बल्ले को जंग लग गया हो. रेस्ट इंडिया के खिलाफ खेले गए मैच में अय्यर 5वें स्थान पर बैटिंग करने के लिए आए. उनसे उनकी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी. क्योंकि, मुंबई ने 100 रन के स्कोर पर 4 विकेट गए दिए थे. अय्यर को यहां सयंम दिखाते हुए अपनी टीम को संभाला था. लेकिन, उन्होंने 12 गेंदों में 9 रन बनाकर मुंबई की टेंशन बढ़ा दी.
वापसी हुई पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण
टीम इंडिया (Team India) को अगले साल ICC के एक नहीं बल्कि 2 बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. पहला पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. दूसरा इंग्लैंड में WTC 2025 का फाइनल खेला जाएगा. उससे पहले श्रेयय अय्यर ने अपने खराब प्रदर्शन से कप्तान और कोच की टेंशन बढ़ा दी है. अगर,अय्यर जल्द ही फॉर्म में नहीं लौटे तो उन्हें परमानेंट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. क्योंकि, मध्य क्रम में भारतीय टीम ध्रुव जुरेल और सरफराज को आजमा सकती है. ऐसे में अय्यर की वापसी टीम में पहले के मुकाबले काफी चुनौतीपूर्ण होने वाली है. उन्हें बिना रन बनाए भारतीय टीम में एंट्री नहीं मिलने वाली है.