टीम इंडिया के इस प्लेयर की BCCI से है तगड़ी सेटिंग, चहाकर भी Gautam Gambhir नहीं कर पाते टीम से बाहर
Published - 04 Oct 2024, 11:28 AM

टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूफड़ा साफ करने बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टी20 सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. उनकी पूरी कोशिश रहेगी युवा टीम के साथ इस सीरीज में मेहमान टीम का 3-0 से सूफड़ा साफ किया जाए. लेकिन, एक खिलाड़ी ऐसा है. जिसने अपने खराब प्रदर्शन से उनकी टेंशन बढ़ा दी है. भारत को आगामी दौरे पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी घाकड़ टीमों के साथ भिड़ना है. लेकिन, ये फ्लॉफ खिलाड़ी गंभीर के लिए गले की फांस बना हुआ है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
इस प्लेयर ने बढ़ाई Gautam Gambhir की टेंशन
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहले ही कह चुके हैं कि आउट फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को ज्यादा बैक नहीं किया जाएगा. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी सीनियर होने का फायदा नहीं उठा पाएगा. लेकिन, उनकी यह बातें एक खिलाड़ी पर लागू होती नहीं दिख रही है. वह खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) है. वह इन दिनों अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.
लेकिन, गंभीर चाहकर भी उन्हें बाहर नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से फैंस ने उनके बीसीसीआई से अच्छे संबंध होने के आरोप लगाए हैं. क्या किसी ओर प्लेयर को इनका बैक किया जा सकता है. या फिर यह कहें कि बड़ा नाम होने की वजह से चयनकर्ता उन्हें बाहर का रास्ता नहीं दिखा पा रहे हैं.
खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किए जाने की उठी मांग
केएल राहुल (KL Rahul) तकनीकी रूप से बड़े बल्लेबाज है. लेकिन, उनके बल्ले से इन दिनों रन नहीं निकल रहे हैं. हर क्रिकेटर्स को इस बुरे दौर का सामना करना पड़ता है. केएल राहुल की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हुई. जहां उन्होंने 2 मैच खेले और 0, 37 रन ही बना सके. उसके बाद दलीप ट्रॉफी में शामिल किया गया. जहां वह बड़ी पारी खेलने की वजाए 37 और 57 की पारी खेलकर आउट हो गए,
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका प्रदर्शन कोई ठीक ठाक नहीं रहा. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल को टीम से बाहर किए जाने की मांग की जाने लगी. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर कर पाते या नहीं. या अभी भी उन्हें फॉर्म में लौटने का मौका दिया जाएगा.
यह भी पढ़े: "वो तो 80 साल तक..." MS Dhoni के IPL में खेलने पर ये क्या बोल गए एबी डिविलियर्स, चिढ़ जाएंगे 'THALA' फैंस
Tagged:
Indian CrickeTeam kl rahul Gautam Gambhir