MS Dhoni: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन को लेकर नियम साझा किए हैं। इस दौरान एक नियम को वापस लाया गया, जिसे बीसीसीआई ने 2021 आईपीएल में खत्म कर दिया था। यह नियम है कि पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
अब यह नियम आईपीएल में फिर से लागू होगा। लेकिन यह नियम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों पर ही लागू होगा। आईपीएल के इस नियम का सबसे बड़ा फायदा टीम इंडिया और सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को होगा। ऐसे में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने धोनी को लेकर एक बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एबी डिविलियर्स ने MS Dhoni को लेकर की अजीबोगरीब टिप्पणी
दरअसल, आईपीएल के नियमों के मुताबिक एमएस धोनी (MS Dhoni) इस मापदंड में फिट बैठते हैं कि उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
लेकिन जुलाई 2019 से ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे, इसलिए उन्हें आईपीएल में अनकैप्ड माना जा सकता है। इस मामले पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने अपनी बात रखी। साथ ही उनका मानना है कि यह नियम धोनी की वजह से लागू किया गया है।
"धोनी को 80 की उम्र तक खेलते देखना चाहते हैं"- एबीडी
एबीडी ने कहा- मुझे लगता है कि अनकैप्ड खिलाड़ी का नियम एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए ही वापस लाया गया है और यह सही भी है कि हम इस शख्स को 80 की उम्र तक खेलते देखना चाहते हैं। अफ्रीकी दिग्गज का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सीएसके के सूत्रों ने मीडिया से बात करते हुए साफ किया है कि टीम ने अभी धोनी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।
सीएसके धोनी को रिटेन करेगी
हालांकि यह साफ है कि सीएसके एमएस धोनी (MS Dhoni) को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ रखेगी। दरअसल, बीसीसीआई हेड क्वार्टर में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ सभी टीम मालिकों की मीटिंग हुई थी। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक ने बीसीसीआई से एक मांग की थी। पूर्व खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में नामित किया जाना चाहिए। उन्होंने धोनी को बनाए रखने के लिए ही इस नियम की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni के फैंस के लिए बड़ी खबर, IPL 2025 में खेलने को लेकर हो गया ये फैसला