भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज 33 साल के रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के मास्टर क्लास बल्लेबाज हैं। अपनी प्रदर्शन के दम पर शुरुआत से ही वो टीम को ऐसी मजबूती देते हैं कि विरोधी टीम उनके अकेले के सामने ही बोनी लगने लगती है।
साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने बाद से ही रोहित शर्मा कई बार अकेले के दम पर विपरीत परिस्थियों में टीम की नैया पार लगाई है। इसमें एक खास बात यह रही है कि उन्होंने इंग्लैंड खिलाफ अधिकतर अपना शानदार प्रदर्शन ही किया है। इस बात की गवाही उनके आंकड़े तो देते ही हैं, पिछले दिनों ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, और टीम को जीत दिलाई थी।
5 मौके जब इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
हम इस आर्टिकल में आपको रोहित शर्मा के उन 5 प्रदर्शनों के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने इंग्लैंड खिलाफ विपरीत परिस्थियों में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलाई।
#1 साल 2012 में भारत बनाम इंग्लैंड का टी-20 मैच
श्रीलंका के कोलम्बो में स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 12 सितमबर, 2012 को आईसीसी वर्ल्ड टी-20 सीरीज का 10वां मुकाबला खेला जा रहा था, इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को करारी मात दी थी।
दरअसल इंग्लिश टीम मे टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो शुरुआत में उनकी कसी हुई गेंदबाजी की वजह से यह फैसला सही लगा रहा था, लेकिन भारतीय टीम के हिट मैन यानी रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 33 गेंदों पर 166.67 की धुंआधार स्ट्राइक रेट के दम पर 55 रन ठोक कर मैच की दिशा ही बदल दी थी।
रोहित की इस पारी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में इंग्लैंड खिलाफ विशाल 170 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम मात्र 14.4 ओवर में 80 रनों पर ढेर हो गई थी। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 90 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
#2, साल 2013 में भारत बनाम इंग्लैंड का वनडे मैच
साल 2013 में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी, इस दौरे के वनडे सीरीज का चौथा मैच पंजाब के चंडीगढ़ में खेला जा रहा था। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी इंग्लिश टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय टीम के सामने निर्धारित 50 ओवरों में 257 रनों का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी संतोषजनक रही, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर सस्ते में ही 10 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गएं। लेकिन भारतीय टीम के मास्टर क्लास बल्लेबाज रोहित शर्मा दूसरे छोर पर खड़े रहे, उन्होंने 83 रनों की टिकाऊ पारी खेल कर भारतीय टीम को सम्मान जनक जीत दिलाई। खास बात यह रही कि उन्होंने यह रन अपने उम्दा 11 चौकें और 1 छक्के की मदद से बनाएं। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 15 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से करारी मात दी।
#3 साल 2018 में भारत बनाम इंग्लैंड का टी-20 मैच
साल 2018 में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई, वहां पर उनसे टी-20 सीरीज खेली, इस टी-20 सीरीज का 3 मुकाबला इंग्लैड के ब्रिसटल में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो शुरुआत में गलत फैसला लगा रहा था, क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में धुंआधार बल्लेबाज करते हुए भारतीय टीम के सामने 198 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।
जब भारतीय 198 रनों के जवाब में मैदान पर उतरी तो हिट मैन रोहित शर्मा ने पहले ही शॉट से अपने इरादे इंग्लिश गेंदबाजों को दिखा दिए थे। उन्हें इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए पूरे 100 रन ठोक डाले, खास बात रही की उन्होंने यह शतक 178.57 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 56 गेंदों पर बनाया, इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के उड़ाए।
रोहित की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर 8 गेंदें शेष रहते हुए पूरा कर लिया था, इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, इस मैच के मैन ऑफ दी मैन भी रोहित शर्मा ही रहे।
#4 साल 2018 भारत बनाम इंग्लैंड का वनडे मैच
साल 2018 में भारतीय टीम इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर गई, वहां पर उनसे वनडे सीरीज खेली, जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड के नॉटिघम में खेला गया, इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया।
इंग्लिश टीम कोहली के न्यौते पर बल्लेबाजी करने जब मैदान पर उतरी तो उसने निर्धारित 50 ओवर में भारत के सामने 269 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। 269 रनों के जवाब में बल्लेबाज करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही इंग्लिश टीम पर बढ़त हासिल कर ली थी। इस मैच में मास्टर क्लास बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 114 गेंदों पर 120.18 के घातक स्ट्राइक रेट के दम पर 137 रन ठोकें, इस पारी में रोहित ने 15 चौके और 4 छक्के उड़ाएं।
रोहित शर्मा की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने कुल 40.01 ओवर में ही 269 रनों के स्कोर को लेवलअप कर दिया था। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 59 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से करारी मात दी।
#5, साल 2019 भारत बनाम इंग्लैंड का वर्ल्ड कप वनडे मैच
साल 2019 के वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 30 जून को इंग्लैंड के बर्मिंघम नगर के एजबेस्टन स्टेडियम में वर्ल्ड कप का 38वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, उन्होंने अपनी उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में भारत के खिलाफ 337 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।
पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरु से ही मैच में पिछड़ती हुई नजर आई क्योंकि ओपनर केएल बिना खाता खेलों ही पवेलियन लौट गए, और बाकि के बल्लेबाजों ने भी वो दम नहीं दिखाया, जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में खास बात यह रही कि हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।
इस मैच में रोहित शर्मा ने एक छोर सभाल कर 109 गेंदों पर लाजवाब शतक जमाया, जिसमें उन्होंने 93.58 के स्ट्राइक रेट के साथ 102 रन ठोकें, रोहित की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम मैच तो हारी लेकिन रोहित की बदौलत यह हार सम्मानजनक और जुझारू रही।