टीम इंडिया

आज यानी 27 जून रात साढ़े आठ बजे से भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन के ‘द विलेज क्रिकेट ग्राउंड’ में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद भारतीय शेरों को अग्रेजों के खिलाफ मैदान में उतरना है. जिसे बेहद अहम माना जा रहा है. टीम इंडिया का इंग्लैंड में प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है इसलिए इंग्लैंड दौरा भारत के लिए चुनौती माना जा रहा है. विश्वकप से पहले शानदार फार्म में चल रही इंग्लिश टीम के साथ भारतीय टीम का यह दौरा बेहद खास होने वाला है.

हालांकि आज के मैच से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक दुःख भरी खबर हैं. दरअसल मैच से पहले टीम इंडिया का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी छोटी हो गया है. यह चोट मैच से पहले प्रेक्टिस सेशन के दौरान आई. हालांकि अभी इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि चोट कितनी गंभीर है.
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका, टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल
बता दें कि भारत को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मुकाबले 27 और 29 को खेले जाने वाले है जिससे पहले यह बड़ा झटका लगा है जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

बता दें, भारतीय टीम 24 जून को आयरलैंड पहुंच गयी थी और इसके बाद से अभ्यास कर रही है. इस दौरान तमिलनाडु के युवा स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए है. यह खबर भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बुरी है और अब देखना यह होगा कि ये फिट हो पाते है या नहीं.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो में छपी एक खबर के अनुसार आपको बता दें कि अभी तक यह पुष्टि तो नहीं हुआ है, कि उन्हें कहाँ चोट लगी है, लेकिन वो लड़खड़ाते हुए नजर आये है.
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका, टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल
जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि 18 वर्षीय युवा को आयरलैंड के अलावा आगामी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 और तीन ही वनडे मैचों कीई सीरीज में मौका दिया गया है और अब अगर ये बाहर होते है वाकई बहुत बड़ा झटका होगा।.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,