/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/Cw2GZjKVy8QAafYW7FGN.png)
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवाने के बाद भारत की यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है, जिसे जीतकर सूर्यकुमार यादव की सेना फैंस के पुराने जख्मों को भुलाना चाहेगी। दूसरी ओर, जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम भारतीय खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती देकर सीरीज जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं IND vs ENG पहले टी20 मैच के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहेगा?
IND vs ENG: किसका देगी पिच साथ?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी कोलकाता के ईडन गार्डन्स को सौंपी जाएगी। अगर बात की जाए इस मैदान की पिच की तो यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां पर अक्सर बल्ले से छक्के-चौकों की बरसात होती है। हालांकि, शुरुआती ओवरों में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। लेकिन बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। आउटफील्ड तेज होने की वजह से भी ईडन गार्डन्स में रनों की बरसात होती है। काली मिट्टी की पिच होने के कारण स्पिनर्स के लिए भी यहां काफी मदद रहती है।
ऐसा रह सकता है मौसम का हाल
नजर डाली जाए बुधवार को ईडन गार्डन्स के मौसम की तो Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। हालांकि, रात में मैदान पर ओस गिर सकती है, जिसकी वजह से फील्डिंग कर रही टीम को नुकसान झेलना पड़ सकता है। मैच (IND vs ENG) के दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री हो सकता है, जिसके 16 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। बता दें कि मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। लेकिन इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला जाएगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया के हाथ 13 मुकाबलों में जीत लगी, जबकि 11 मैच में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि घर पर भारतीय टीम छह टी20 इंटरनेशनल मैच ही जीत पाई है। हालांकि, जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम का सामना कर पाना भारतीय खिलाड़ियों को लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा चुनी गई इंग्लिश टीम में ऐसे कई धुरंधरों को मौका दिया गया है, जो सूर्यकुमार कुमार एंड कंपनी पर हावी पड़ सकते हैं।
मैच के लिए दोनों देशों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।