पंजाब किंग्स के लिए IPL 2025 से पहले आई खुशखबरी, खूंखार फॉर्म में आया RCB का फ्लॉप खिलाड़ी, हर मैच में ठोक रहा है फिफ्टी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने आरसीबी के फ्लॉप प्लेयर को मेगा ऑक्शन में खरीदा था. वो खिलाड़ी 18वें सीजन के शुरु होने से पहले बल्ले से कहर बरपा रहा है....
पंजाब किंग्स के लिए IPL 2025 से पहले आई खुशखबरी, खूंखार फॉर्म में आया RCB का फ्लॉप खिलाड़ी, हर मैच में ठोक रहा है फिफ्टी Photograph: (Google Images)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए राहत देने वाली बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. प्रीति जिंटा ने सोचा भी नहीं होगा कि वह आरसीबी (RCB) के जिस फ्लॉप प्लेयर को मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए इतना पैसा बहा रही है. वो खिलाड़ी 18वें सीजन से पहले जबरदस्त फॉर्म में लौट आएगा. जी हां, यह खबर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. उनके एक खिलाड़ी ने आईपीएल से पहले एक के बाद एक धमाकेदार पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आइए जानते हैं धुरंधर के बारे में....
IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा
IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा Photograph: (Google Images)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आईपीएल में अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है. उनका यह सपना हर बार अधूर रह जाता है. लेकन, आईपीएल 2025 से पहले शुभ संकेत मिल रहे हैं कि एक खिलाड़ी पंजाब को उनका पहला टाइटल जीता सकता है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) है. जिन्होंने बिग बैश लीग में तूफानी बल्लेबाजी कर गर्दा उड़ा दिया. मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
जिसके बाद प्रीति जिंटा ने अपने पूर्व खिलाड़ी खरीद लिया जो इस समय BBG धमाल कर रहे हैं. उनका हालिया फॉर्म किसी भी गेंदबाज को डरा सकता है. बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल की 4 पारियों पर नजर डाले तो उन्होंने 10 गेंदों में नाबाद 20, 32 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए. बात यही नहीं थमती है उन्होंने 52 गेंदों में 90 और 32 बॉलों में नाबाद 76 रन की बेहतरीन पारिया भी खेली.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल का बड़ा नाम हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने जिसमें उन्होंने 18 अर्धशतक की मदद से 2771 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राइक रेट 150 के पार रहा है. लेकिन, पिछला सीजन मैक्सवेल के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. उन्होंने आईपीएल क्रिकेट हिस्ट्री में सबसे कम स्कोर बनाया. साल 2024 में 10 मैच खेले. जिसमें 5.78 की औसत से सिर्फ 52 रन ही बना सके. जिसकी वजह से RCB ने उन्हें रिटेन नहीं किया मगर, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मैक्सवेल को 4.20 करोड़ खरीद लिया.