इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम आई सामने, ऋषभ पंत कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, 5 ओपनर को मौका
Published - 21 Jan 2025, 03:50 AM

Team India में ऋषभ और शुभमन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/iGkZwXOrgj2bV44DjEt1.png)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रही है. इस दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम भारत आएगी. जबकि जून में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी.
इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि, दोनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देने के बारे में विचार कर रही है. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट में कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान चुना जा सकता है.
इन 5 ओपनर्स को मिल सकता है चांस
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह बीसीसीआई 1 या 2 नहीं बल्कि 5 ओपनर्स को स्क्वाड में सिलेक्ट कर सकता है. जिसमें यशस्वी जायसवाल तो नजर आएंगे ही.
उनके साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. जबकि ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन और केएल राहुल पारी का आगाज करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. बता दें कि हाल ही में केएल राहुल को BGT में ओपनिंग के लिए उतार गया था, जिसमें उनका बल्ला जमकर गरजा था.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए Team India की संभावित 18 सदस्यीय:
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, विराट कोहली, साई सुदर्शन, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और मोहम्मद शमी.
Tagged:
indian cricket team shubman gill rishabh pant Ind vs Eng