इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम आई सामने, ऋषभ पंत कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, 5 ओपनर को मौका
टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के साथ अपने घर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.. जिसमें चयनकर्ता 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 5 सलामी बल्लेबाजों को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. जबकि कप्तान के रूप में ऋषभ-गिल को बड़ी जिम्मेदारी...
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम आई सामने, ऋषभ पंत कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, 5 ओपनर को मौका Photograph: ( Google Images )
WTC चक्र से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच हर साल 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेली जाती है. इस साल भारतीय इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होगी. फैंस को एक अच्छी राइवलरी देखने को मिल सकती है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय खिलाड़ियों का स्क्वाड लगभग फाइनल कर लिया है. जिसकी अधिकारिक पुष्टी जल्द ही की जा सकती है. आइए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं जिन्हें मुख्य चयनकर्ता स्क्वाड में शामिल करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं.
Team India में ऋषभ और शुभमन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Team India में ऋषभ और शुभमन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी Photograph: ( Google Images )
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रही है. इस दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम भारत आएगी. जबकि जून में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी.
इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि, दोनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देने के बारे में विचार कर रही है. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट में कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान चुना जा सकता है.
इन 5 ओपनर्स को मिल सकता है चांस
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह बीसीसीआई 1 या 2 नहीं बल्कि 5 ओपनर्स को स्क्वाड में सिलेक्ट कर सकता है. जिसमें यशस्वी जायसवाल तो नजर आएंगे ही.
उनके साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. जबकि ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन और केएल राहुल पारी का आगाज करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. बता दें कि हाल ही में केएल राहुल को BGT में ओपनिंग के लिए उतार गया था, जिसमें उनका बल्ला जमकर गरजा था.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए Team India की संभावित 18 सदस्यीय:
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, विराट कोहली, साई सुदर्शन, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और मोहम्मद शमी.