भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हैं। अब सुंदर इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने के लिए मुंबई पहुंचकर बायो बबल में खुद को क्वारेंटीन कर रहे हैं। मगर इस बीच ईएसपीएन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुंदर कई सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं।
दो सेशन में 1 बार विराट को आउट करके खुश रहेंगे सुंदर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि मैदान पर उनका विकेट किसी भी गेंदबाज के दिन को खास बना सकता है। अब आरसीबी के ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) से ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर जब पूछा गया कि वह नेट्स पर विराट कोहली को कितनी बार आउट कर सकते हैं? इसपर सुंदर ने जवाब देते हुए कहा,
"वो क्रिकेट के राजा है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें हर सेशन में आउट कर सकता हूं। लेकिन अगर मैं उन्हें दो सेशन में एक बार भी आउट कर लेता हूं, तो मैं खुश होऊंगा।"
ब्रायन लारा और धोनी को आदर्श मानते Washington Sundar
हर खिलाड़ी जो बचपन से क्रिकेट के ऊंचे आयाम को छूने के सपने देखता है, वह किसी ना किसी दिग्गज को देखकर बचपन गुजारता है और उन्हें अपना आदर्श मानता है। अब जब Washington Sundar से पूछा गया कि वह किसे अपना आदर्श मानते हैं। तो इसपर सुंदर ने जवाब देते हुए कहा कि,
"मैंने ब्रायन लारा की बल्लेबाजी को काफी देखा जब मैं बड़ा हो रहा था और महेंद्र सिंह धोनी की भी बैटिंग मैंने काफी देखी।"
मुंबई-चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में घुसना चाहेंगे सुंदर
भारतीय ड्रेसिंग रूम के साथ-साथ Washington Sundar आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। जब ईएसपीएन पर उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें एख सुपर पावर मिले, तो वह क्या करना चाहेंगे? इसपर सुंदर ने जवाब दिया कि
"मैं गायब होना चाहेंगे और विपक्षी टीमों के ड्रेसिंग रूम में जाकर पता करना चाहेंगे कि वह क्या प्लानिंग कर रहे हैं। खासकर मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में, क्योंकि ये दो सबसे सफल आईपीएल टीमें हैं।"
टेस्ट में ये बड़ा रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं Washington Sundar
वॉशिंगटन सुंदर एक बेहद प्रतिभाशाली स्पिनर व निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज हैं, जो टीम के लिए रन बनाना जानते हैं। अब तक Washington Sundar ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम के साथ उड़ान भरेंगे। जब उनसे पूछा गया कि वह अपने करियर में एक कौन सा बड़ा रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे। इसपर सुंदर ने कहा,
"मैं एक टेस्ट मैच में 10 विकेट चटका सकूं और साथ ही उसी मैच में शतक भी बना सकूं।"