पुणे टेस्ट मैच से पहले वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की अचानक टीम इंडिया में एंट्री ने हर किसी को हैरान कर दिया है। भारत के न्यूज़ीलैंड के हाथो तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम में बदलाव करने का फैसला लिया। इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने वाले हैं। वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम एकदश में मौका देने के लिए दिग्गज खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Washington Sundar की एंट्री की वजह से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा एन्ड कम्पनी किसी जख्मी शेर से कम नहीं होगी। ऐसे में भारतीय टीम का मकसद 24 से 28 अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस मैच में धमाकेदार वापसी करने का होगा। इसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कई बड़े कदम भी उठा सकते हैं।
लेकिन इससे पहले भारतीय चयकर्ताओं ने वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को अचानक टीम में शामिल कर हर किसी को चौंका दिया है। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी एंट्री से अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
भारत के लिए साबित हो सकते हैं अहम खिलाड़ी
दरअसल, पिछले कई समय से केएल राहुल टीम इंडिया पर बोझ साबित हो रहे हैं। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। बेंगलुरु टेस्ट में भारत को मिली हार का ठीकरा भारतीय फैंस ने उनके सिर पर ही फोड़ा।
इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट दूसरे मैच से उन्हें ड्राप कर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दें। केएल राहुल के पिछले मैच के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दो परियों में सिर्फ 12 रन बनाए। पहली पारी में डक आउट होने के बाद दूसरी पारी में वह यह स्कोर हासिल करने में सफल रहें।
रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल
वहीं, बात की जाए वॉशिंगटन सुंदर की तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शतकीय पारी खेल टीम में वापसी की। इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी वह प्रभावशाली रहे। ऐसे में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक बार उन पर दांव खेलने के बारे में सोच सकती है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज़ से भारत के लिए सीरीज के आखिरी दो मैच जीतना बहुत जरूरी है। अगर वो ऐसा नहीं कर पाती है तो उसको फाइनल से बाहर होना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: KS Bharat के साथ रणजी ट्रॉफी 2024 में घट गई ऐसी घटना, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा