IND vs NZ बेंगलुरू टेस्ट में इन 3 खिलाड़ियों ने कटवाई टीम इंडिया की नाक, अगले टेस्ट से हर हाल में होंगे बाहर

IND vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड (IND vs NZ)के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में   8 विकेट से हार गई है। बेंगलुरु में हुए इस मैच में भारत का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
  KL Rahul ,  Ravindra Jadeja , Mohammad Siraj ,  Team India,  IND vs NZ

IND vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में  8 विकेट से हार गई है। बेंगलुरु में हुए इस मैच में भारत का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी मेजबान ने लचर खेल दिखाया। बेशक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन खराब गेंदबाजी के कारण भारत मैच हार गया। नतीजतन भारत को 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान में हराया।

अब रोहित की सेना पुणे में होने वाले टेस्ट को हर हाल में जीतना चाहेगी। क्योंकि भारत को WTC पॉइंट टेबल में नंबर 1 बने रहने के लिए जीत की जरूरत है, लेकिन अगर भारत को जीत चाहिए तो प्लेइंग 11 से तीन खिलाड़ियों को बाहर करना होगा है। क्योंकि तीनों ने ही पहले टेस्ट में भारत की नाक कटवाई है। कौन है ये खिलाड़ी,  चलिए  जानें  

IND vs NZ: इन तीन खिलाड़ियों ने कटवाई टीम इंडिया की नाक  

केएल राहुल

  KL Rahul ,  Ravindra Jadeja , Mohammad Siraj ,  Team India,  IND vs NZ

टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज  केएल  राहुल का न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पहली पारी में सभी बल्लेबाजों ने फ्लॉप खेल दिखाया। लेकिन दूसरी पारी में सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया। लेकिन यहां राहुल ने फ्लॉप खेल दिखाया। उस समय भारत को बोर्ड पर रनों की दरकार थी। यही वजह है कि भारत आखिरी चौथे दिन सिर्फ 107 का लक्ष्य दे सका। आपको बता दें कि राहुल ने सिर्फ 12 रन बनाए। यही वजह है कि उन्हें अगले मैच में ड्रॉप करने की मांग हो रही है

रवींद्र जडेजा

  KL Rahul ,  Ravindra Jadeja , Mohammad Siraj ,  Team India,  IND vs NZ

न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ)  पहले मैच में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भी बेहद फ्लॉप रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी में गेंद से 3 विकेट लिए। लेकिन बल्ले से उनका योगदान नहीं रहा। वे दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 5 रन ही बना सके। आंकड़ों से साफ है कि जडेजा का प्रदर्शन उनके मानक से काफी नीचे है। वही  पहली पारी में जब भारत की बल्लेबाजी ध्वस्त हुई तो प्रशंसकों को अक्षर पटेल की याद आ गई, इसलिए जडेजा को अगले मैच से बाहर करने की चर्चा हो रही है।

मोहम्मद सिराज

  KL Rahul ,  Ravindra Jadeja , Mohammad Siraj ,  Team India,  IND vs NZ

न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। इसका अंदाजा उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की और 84 रन दिए और 2 विकेट लिए। इसे आंकड़ों से समझा जा सकता है। सिराज ने कितने फ्लॉप प्रदर्शन किए। उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में आकाशदीप के शामिल होने की चर्चा है। क्योंकि आकाश नई गेंद को बहुत अच्छी तरह स्विंग कराते हैं, जिसका फायदा टीम को मिल सकता है।

ये भी पढ़िए : 4,4,4,4,4..., Yuzvendra Chahal ने बल्ले से रणजी ट्रॉफी 2024 में किया कमाल, शतक से सिर्फ इतने रन चूके

 

  

team india kl rahul ravindra jadeja IND vs NZ Mohammed Siraj