पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, आमिर के संन्यास के बाद अब इस दिग्गज ने अनिश्चितकाल तक के लिए टेस्ट क्रिकेट से आराम

मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हाल में श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ियों से पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया. अब वहाब रियाज़ ने उन्हें एक

author-image
Aditya Tiwari
New Update

पाकिस्तान की टीम के लिए पिछले कुछ समय से कुछ भी सही हो रहा है. पहले विश्व कप में उन्हें रनरेट के कारण बड़ा झटका लगा. जिसके कारण वो विश्व कप से बाहर हो गये. बाद में मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हाल में श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ियों से पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया. अब वहाब रियाज़ ने उन्हें एक और झटका दिया है.

वहाब रियाज़ ने टेस्ट क्रिकेट से लिया आराम 

publive-image

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ सालों से अच्छा नहीं कर पा रही है. उसके बाद भी लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. पहले मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. अब अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ ने छोटे फोर्मेट में अपना ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक आराम की घोषणा कर दी है.

जिससे पाकिस्तान की टीम और भी कमजोर हो गयी है. वहाब रियाज़ ने इससे साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया है. इस खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

रियाज़ के फैसले से परेशानी में होगा पाकिस्तान बोर्ड 

publive-image

अपने इस फैसले के बारें में तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ ने और साथ ही पीसीबी के रुख के बारें में कहा कि

" मैंने लाल गेंद से अपनी पिछले कुछ सालों की क्रिकेट देखी और साथ ही आने वाले सीमित ओवरों के क्रिकेट को देखते हुए मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट ना खेलने का फैसला किया है. इस बीच मैं अपना ध्यान सीमित ओवरो के क्रिकेट में लगाऊंगा."

उन्होंने आगे कहा कि

" इसके साथ ही मैं अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान दूंगा. एक समय के बाद मैं लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करूँगा और प्रदर्शन भी करूँगा. पीसीबी मुझे ऐसा करने से मना कर रही थी लेकिन मैंने अपने फैसले के बारें में बता दिया है."

अच्छा रहा है वहाब रियाज़ का टेस्ट करियर 

publive-image

अब तक वहाब रियाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में 27 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34.51 के औसत से 83 विकेट हासिल किये हैं. जिसमें उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. रियाज़ के होने से अब पाकिस्तान की टेस्ट टीम में युवा तेज गेंदबाजो को जगह मिलेगी.

मोहम्मद आमिर वहाब रियाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम