टीम इंडिया में इंट्री के लिए बेताब है वीरेंद्र सहवाग का भांजा, घरेलू क्रिकेट में कर रहा है कमाल

author-image
Sonam Gupta
New Update
टीम इंडिया में इंट्री के लिए बेताब है वीरेंद्र सहवाग का भांजा, घरेलू क्रिकेट में कर रहा है कमाल

भारत के युवा खिलाड़ी घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय क्रिकेट टीम के चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हैं। लेकिन घरेलू स्तर पर सैंकड़ों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उनमें से चंद खिलाड़ी ही टीम इंडिया में डेब्यू कर पाते हैं। अब इसी क्रम में पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) के भांजे मयंक डागर घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयार हैं।

विराट कोहली से की जाती है तुलना

Virender sehwag

पहली ही गेंद से बड़ा शॉट लगाने की काबिलियत रखने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे ने भी भारतीय टीम के दरवाजे पर दस्तक देना शुरु कर दिया है। सहवाग के भांजे की तुलना उनके लुक्स के चलते भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ की जाती है।

दरअसल, मयंक डागर दिल्ली में पैदा हुए हैं और शिमला के बोर्डिग स्कूल से पढाई की है, वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं, वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने फोटोज-वीडियोज शेयर करते रहते हैं।अपने खेल के अलावा, मंयक अपने लुक की वजह से उनकी तुलना कप्तान कोहली से की जाती है।

घरेलू स्तर पर किया अच्छा प्रदर्शन

publive-image

हिमाचल प्रदेश के स्पिन गेंदबाज मयंक डागर ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम के लिए औसत दर्जे का प्रदर्शन किया। जब उन्होंने खेले गए 5 मैचों में 53.75 के औसत से 4 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने 33 के औसत से 66 रन भी बनाए।

भले ही ये आंकड़े आकर्षक ना लगें, लेकिन मयंक के ऑलओवर घरेलू आंकड़े अच्छे हैं। उन्होंने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 21.35 के औसत से 598 रन बनाए और 30.31 के औसत से 64 विकेट्स भी अपने नाम किए। वहीं मयंक ने 31-31 लिस्ट ए व घरेलू T20s मैचों में क्रमश: 34, 29 विकेट्स लिए, तो वहीं 246 और 46 रन भी बनाए। बताते चलें आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) ने मयंक को 20 लाख रुपये की बेस प्राइज पर खरीदा था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

वीरेन्द्र सहवाग