Virat Kohli will not get a chance in World Cup 2024 due to this reason

विराट कोहली (Virat Kohli)ने हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ से आराम मांगा था. वे दो महीने क्रिकेट के एक्शन से दूर रहे थे. हालांकि आईपीएल 2024 के ज़रिए उन्होंने वापसी कर ली है. उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. लेकिन टी-20 विश्व कप 2024 खेलने में अभी भी उनके उपर संशय बना हुआ है. मेगा इवेंट में परिस्थितियां उनके अनुकूल नज़र नहीं आ रही हैं.

Virat Kohli को नहीं मिलेगा मौका!

  • आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli)आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हैं. लेकिन टी-20 विश्व कप 2024 में विराट को बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.
  • क्योंकि टीम में पहले से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं.
  • जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरा शतक जमाते हुए अक्रामक बल्लेबाज़ी की थी.
  • इस लिहाज़ से विराट कोहली का बतौर सलामी बल्लेबाज़ अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर होंगे सूर्यकुमार यादव, यह धाकड़ खिलाड़ी लेगा उनकी जगह, लगातार है 100 मीटर के छक्के

मध्यक्रम में भी अक्रामक बल्लेबाज़ी

  • मध्यक्रम में भी टीम इंडिया के पास सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, और ऋषभ पंत जैसे घातक बल्लेबाज़ शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जा सकता है.
  • पिछले कुछ समय में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. फीनिशर के तौर पर भी टीम के पास हार्दिक पंड्या मौजूद है. ऐसे मे विराट का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है.
  • 8वें नंबर पर भी रवींद्र जडेजा को ऑलारउंडर के रूप में शामिल किया जाएगा. इस लिहाज़ से विराट की जगह कहीं पर भी नहीं बन रही है.

अजीत अगरकर भी करेंगे गुज़ारिश

  • कुछ दिन पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर विराट कोहली से बात करेंगे.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक अगरकर टी-20 विश्व कप में विराट को उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कहेंगे. इस लिहाज़ से भी विराट का पत्ता साफ होता नज़र आ रहा है.
  • विराट टी-20 में धीमी बल्लेबाज़ी करते हैं. इस लिहाज़ से भी उनका चयन मुश्किल होने वाला है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पंड्या की इस हरकत पर आग बबूला हुए इरफान पठान, MI की दूसरी हार का जिम्मेदार ठहराते हुए लगाई फटकार