विराट कोहली ही होंगे IPL 2025 में RCB के नए कैप्टन! ये खिलाड़ी होगा उनका उपकप्तान
Published - 12 Jan 2025, 09:27 AM

Table of Contents
Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। मार्च 2025 से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले खबरें आ रही हैं कि धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभालेंगे। हालांकि, इस मामले पर अभी तक फ्रेंचाइजी की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है, मगर इस बीच उप-कप्तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि आरसीबी 33 वर्षीय खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
विराट कोहली के साथ ये होंगे RCB के डिप्टी!
मार्च 2025 से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने नए कप्तान के साथ उतरने वाली है। पिछले सीजन के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर देने के बाद से ही फ्रेंचाइजी नए कैप्टन की तलाश में है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली बैंगलुरु टीम का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी ने अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी कप्तान के साथ-साथ उपकप्तान की भी घोषणा करने वाली है। लेकिन इस समय क्रुणाल पांड्या को उपकप्तानी के पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
विजय हज़ारे में संभाली टीम की कमान
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 5.75 करोड़ रुपए खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। हाल में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने वडोदरा टीम की कमान संभाली थी। उनकी कप्तानी में टीम नोक-आउट राउंड तक पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि,11 जनवरी को कर्नाटक के साथ खेले गए मुकाबले में वडोदरा को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसकी वजह से वह फाइनल की रेस से बाहर हो गई। लेकिन क्रुणाल पंड्या की कप्तानी से सभी काफी प्रभावित नजर आए। इसके बाद से कयास लगाए जाए रहे हैं कि फ्रेंचाइजी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।
IPL 2024 में थे इस टीम का हिस्सा
आईपीएल 2024 में क्रुणाल पंड्या लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्से थे। इस दौरान उन्होंने 14 मुकाबलों की 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुए छह सफलताएं हासिल की, जबकि बल्लेबाजी करते हुए वह 133 रन ही बना पाए। वहीं, अगर बात की जाए उनके विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 के प्रदर्शन की तो 7 मैच में उन्होंने 51,20 की औसत से 256 रन बनाए हैं। गेंद से उनके हाथ 11 विकेट लगी।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: BCCI ने इस सीनियर खिलाड़ी पर लगाई लगाम, जय शाह के राज में कर रहा था ऐश
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के छोटे भाई का टीम इंडिया से कट गया पत्ता! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ने दे दिया बड़ा झटका
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर