5-0 से इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज हार जाएगा भारत! ये 3 खिलाड़ी साबित होने वाले हैं कमजोर कड़ी

Published - 12 Jan 2025, 07:54 AM

team India,  England cricket team  , ind vs eng

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में 15 सदस्यीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। टीम इंडिया के ऐलान के बाद भारतीय प्रशंसकों के मन में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का डर भी सता रहा है। खासकर बीसीसीआई ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को चुना है, जिनका मौजूदा फॉर्म खराब है। यही वजह से भारतीय टीम 0-5 से सीरीज हार सकती है। कौन है ये खिलाड़ी, चलिए जान लेते हैं....?

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कमज़ोरी बन सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा

AbhiShek Sharma Drop

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को लगातार मौके मिल रहे हैं। लेकिन उनके खेल में निरंतरता की कमी है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अर्धशतक जरूर लगाया था। उससे पहले उन्होंने अपनी आठ पारियों में बहुत कम रन बनाए थे। उनका हालिया फॉर्म भी बहुत अच्छा नहीं है। ऐसे में अभिषेक को मौका देना इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) समझ से परे है। अगर हालिया टी20 मैचों में अभिषेक की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में 216 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए। इस दौरान उनकी बदौलत 26 चौके और 18 छक्के देखने को मिले।

रिंकू सिंह

Rinku Singh ने IPL 2025 से पहले KKR को किया निराश
Rinku Singh ने IPL 2025 से पहले KKR को किया निराश Photograph: (Google Images)

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से भारतीय टीम (IND vs ENG)में जगह बनाई। लेकिन अब वह बेहद खराब फॉर्म में हैं। टीम इंडिया में ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं देखने को मिल रहा है। रिंकू की खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 13 इंटरनेशनल मैचों की 9 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ा छुआ है, जबकि बाकी मैचों में वह निजी रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। रिंकू के हालिया टी20 फॉर्म की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 152 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए, इस तरह उनके बल्ले से 24 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।

मोहम्मद शमी

IND vs PAK: हार के बाद Mohammad Shami को फैंस दे रहे हैं गाली, तो अब उनके सपोर्ट में उतरे कई दिग्गज

मोहम्मद शमी की भी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) में वापसी हुई है। वह 1 साल से ज्यादा समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। लेकिन अगर उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह भी अपनी फॉर्म में नहीं हैं। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। बंगाल की ओर से खेलते हुए उन्होंने खराब इकॉनमी के साथ 11 विकेट लिए थे।

ये भी पढिए: इंग्लैंड से ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने वाले ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, रोहित कप्तान ये खिलाड़ी उपकप्तान

Tagged:

team india abhishek sharma Rinku Singh Ind vs Eng England Cricket Team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर