BCCI ने इस सीनियर खिलाड़ी पर लगाई लगाम, जय शाह के राज में कर रहा था ऐश
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई एक्शन मूड में दिख रही है. इग्लैंड दौरे से पहले चयनकर्ताओं ने अपना रूख साफ कर दिया है किसी भी खिलाड़ी को रेस्ट नहीं दिया जाएगा. वहीं जय शाह के राज में ऐश कर रहे खिलाड़ी पर भी बोर्ड ने लगाम कस दी है.....
BCCI ने इस सीनियर खिलाड़ी पर लगाई लगाम, जय शाह के राज में कर रहा था ऐश Photograph: (Google Images)
बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व सचिव जय शाह अपने पद से रिजाइन दे चुके हैं. उन्होंने आईसीसी में अध्यक्ष पद के रूप में कमान संभाल ली है. उनके कार्यकाल में एक सीनियर खिलाड़ी पर काफी मेहरबानियां लुटाई गई. लेकिन, उनके चले जाने के बाद बीसीसीआई ने काफी सख्त रवैया अपना लिया है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है. उससे पहले चयनकर्ताओ ने एक खिलाड़ी की मनमानी को लगाम लगाते हुए व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलने को मजबूर कर दिया है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
BCCI ने इस सीनियर खिलाड़ी को खेलने पर किया मजबूर
BCCI ने इस सीनियर खिलाड़ी को खेलने पर किया मजबूर Photograph: ( Google Image )
ेभारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. यह सीरीज करीब एक महीना चली. जिसमें टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा गया. वहीं मीडिया में खबरे थी कि इस टेस्ट सीरीज के बाद सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है.
लेकिन, उससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने अपना रूख साफ कर दिया है कि वह किसी भी सीनियर या जूनियर खिलाड़ी के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगी. ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीड में हिस्सा लेना ही होगा. केएल राहुल के लेकर खबर थी कि उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है. मगर, अब उन्हें वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार रहने के लिए बोला गया है.
केएल राहुल के लिए वनडे सीरीज होगी काफी अहम
चैंपियंस ट्रॉफी की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. उससे पहले BCCI चाहता है कि हर ऑस्ट्रेलिया नें लाल बॉल से क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को व्हाइट बॉल क्रिकेट में उतारा जा सके. टी20 सीरीज के भले कोई मायने ना हो. लेकिन, वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकती है. इस सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के रूप में लिया जा सकता है
ऐसे में केएल राहुल को इस सीरीज में खेलने के निर्देश दिए गए हैं. BCCI की इस मंशा से साफ जाहिर होता है कि चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को चैपियंस ट्रॉफी में शामिल किए जाने की इरादा कर लिया है. वहीं केएल राहुल की भी पूरी कोशिश होगी कि दुबई में 20 फरवरी को बांदलादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले क्यों ना इंग्लैंड के खिलाफ हाथ खोले जाए.