संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, जडेजा-बुमराह-पंत को किया बाहर
Published - 12 Jan 2025, 07:05 AM

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Sanjay Bangar ने चुनी प्लेइंग-XI
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/12/rU3TzYlUt4KT2DstVOql.png)
संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कप्तान के रूप नें रोहित शर्मा को चुना है. जबकि सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को चुना और यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया और रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर जगह दी. वहीं मध्य क्रम में विराट कोहली को जगह दी है जो नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
वहीं लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. उन्होंने अय्यर को नंबर-4 पर रखा है. उन्होंने इस क्रम में भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. इन दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. जिसका फायदा भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिल सकता है. ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल को तरजीह दी.
जडेजा, बुमराह और पंत को किया बाहर
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में भारत की संभावित टीम पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह को नहीं चुना है. शायद वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं. क्योंकि, सिडनी टेस्ट में उन्हें बैक में दिक्कत हुई थी.
जिसकी वजह से संजय बांगर ने उन्हें अपनी प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. हालांकि, मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है. वहीं घाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नहीं चुना है. उनकी जगह केएल राहुल को चुना है. बैकअप कीपर के तौर पर संजू सैमसन को चुना है. वहीं सरफराज खान भी उनकी टीम में बैक का हिस्सा है.
संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
रिजर्व प्लेयर्स: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान.
Tagged:
Sanjay Bangar team india Champions trophy 2025 jasprit bumrah