चैंपियंस ट्रॉफी से ऋषभ पंत की छुट्टी! संजू नहीं बल्कि गंभीर का ये लाडला विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
Published - 12 Jan 2025, 08:22 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगी। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट कर रहा है। लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलेगी। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज शाम तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।
12 जनवरी तक आईसीसी को सभी देशों के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम भेजना अनिवार्य है, जिसके बाद आज ही टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम सामने आ सकते हैं। लेकिन इससे पहले खबरें हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी से पंत (Rishabh Pant) की छुट्टी कर दी गई है जबकि गौतम गंभीर के इस लाडले खिलाड़ी को टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ऋषभ पंत की हो सकती है छुट्टी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया जा सकता है। पंत का प्रदर्शन एकदिवसीय मुकाबलों में कुछ खास नहीं रहा है, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर पंत को 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट से ही बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। भारत के लिए 31 वनडे खेल चुके पंत ने महज 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए में खेले 67 मैचों में 31.94 की एवरेज से 1789 रन बनाए हैं।
पंत भले ही तेज गति से रन बनाने में सक्षम हो। लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में वह पारी को संभालने में कई बार फेल साबित हुए हैं। पंत ने भारत के लिए आखिरी वनडे श्रीलंका के विरुद्ध 2024 में खेला था। इस एकमात्र मुकाबले में वह 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
इस खिलाड़ी पर गंभीर को भरोसा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर की रेस में सबसे मजबूत दावेदार केएल राहुल हैं। इस खिलाड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी और सभी को दोनों विभागों में काफी प्रभावित किया था। गौतम गंभीर इस मेगा इवेंट के लिए एक बार फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
32 वर्षीय केएल राहुल के एकदिवसीय में आंकड़े काफी कमाल के हैं। वनडे फॉर्मेट में केएल 49.15 की जबरदस्त औसत के साथ रन बनाते हैं। जबकि वह मध्यमक्रम में धैयपूर्वक बल्लेबाजी के साथ-साथ अंतिम ओवरों में बिग हिटर की भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं। उनका शुरुआती मैचों से ही प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
संजू को मिल सकता है मौका
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के वनडे में खराब फॉर्म का फायजा संजू सैमसन को मिल सकता है। केएल राहुल के अलावा संजू को बैक-अप विकेटकीपर 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारत के लिए 16 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 56.66 की जबरदस्त औसत और 99.60 के आक्रामक स्ट्राइक रेट के साथ 510 रन बना चुके हैं।
वह इस फॉर्मेट में 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं। संजू टी20आई में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में केएल के साथ संजू को भी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की वजह से रोहित शर्मा की हुई गजब बेइज्जती, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 2 फाड़ हो गई टीम इंडिया!
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को इग्नोर कर अजीत अगरकर ने की गलती, एक तो दोहरा शतक जड़ने का रखता है दम
Tagged:
team india Gautam Gambhir rishabh pant ICC Champions 2025