VIDEO: कुलदीप की लापरवाही पर विराट कोहली को आया भयंकर गुस्सा, सरेआम लगाई फटकार, देखते रह गए रोहित-गंभीर

Virat Kohli: दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच का रोमांच अपने चरम पर है। ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli (9)

Virat Kohli: दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच का रोमांच अपने चरम पर है। ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव पर भड़कते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रहा है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…. 

विराट कोहली का भड़का कुलदीप यादव पर गुस्सा 

virat kohli (10)

9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान मिशेल सेंट्रनल ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद कीवी टीम ने डेरील मिशेल की तूफ़ानी पारी के बूते 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरते हुए बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। हालांकि, इस बीच धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के गुस्से का शिकार बन गए। 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

न्यूजीलैंड की पारी का 41वां ओवर भारत की ओर से कुलदीप यादव लेकर आए। दूसरी गेंद पर उनका सामना माइकल ब्रेसवेल से हुआ। बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाज द्वारा प्वाइंट की ओर करवाई गई गेंद को हल्का-फ्लिक कर रन के लिए दौड़ लगाई। हालांकि, इस दौरान उनकी दूसरे बल्लेबाज डेरील मिशेल के साथ टक्कर हो गई और क्रीज़ पर पहुंचने में समय लगा। इसका फायदा उठाते हुए फील्डर रवींद्र जडेजा ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर गेंद फेंककर उन्हें रन आउट करने की कोशिश। लेकिन बॉल स्टंपस पर लगी, जिसकी वजह से विराट कोहली तिलमिलाते दिखाई दिए। 

माइकल ब्रेसवेल को मिला जीवनदान 

अगर कुलदीप यादव अपनी जगह पर ही खड़े रहते तो माइकल ब्रेसवेल रन आउट हो जाते। लेकिन उनके क्रीज़ छोड़कर आगे आ जाने की वजह से कीवी बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया। जिसको देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) बौखला गए और उन पर भड़कते नजर आए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बात की जाए माइकल ब्रेसवेल की तो उन्होनें 40 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड टीम स्कोरबोर्ड पर 251 रन लगाने में कामयाब हुई। उनके अलावा डेरील मिशेल ने 63 रन का योगदान दिया। 

यहां देखिए वीडियो: 

यह भी पढ़ें: धोनी-ऋतुराज नहीं, CSK को छठी बार चैंपियंस बनाने को तैयार ये खिलाड़ी, गेंद-बल्ले से मचाता है कहर

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इन 3 ऑल राउंडर की चमकने वाली है किस्मत, अजीत अगरकर सीधे करवाएंगे टीम इंडिया में एंट्री

Gautam Gambhir Virat Kohli Rohit Sharma kuldeep yadav Champions trophy 2025