धोनी-ऋतुराज नहीं, CSK को छठी बार चैंपियंस बनाने को तैयार ये खिलाड़ी, गेंद-बल्ले से मचाता है कहर
Published - 02 Mar 2025, 11:49 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन का शुभारंभ 22 मार्च से होने जा रहा है. जिसके शुरू होने में 20 दिनों का समय बचा है. उससे पहले सभी आईपीएल टीमों ने कैंप शुरू कर दिए हैं. जहां खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. पिछले दिनों चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान की एक फोटो सामने आई थी. जहां धोनी भी नेट पर जमकर पसीना बहा रहा हैं. वहीं चेन्नई के हाथ एक ऐसा खिलाड़ी लगा है जो सीएसके को छठी बार आईपीएल का खिताब जीताने में अहम किरदार निभा सकता है. वह खिलाड़ी धोनी या ऋतुराज नहीं बल्कि 25 साल का युवा खिलाड़ी है जो आईपीएल से पहले शानदार फॉर्म में चल रहा है. आइए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
ये युवा खिलाड़ी CSK को IPL 2025 में जीता सकता है टाइटल !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/02/bG4AiqCQ1gDigadzFrwy.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. जिन्होंने मुंबई इंडियंस के बाद आईपीएल में 5 बार खिताब अपने नाम किया है. इस दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अहम भूमिका निभाई है. उन्ही की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वहीं धोनी के बाद साल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया. उनकी कप्तानी में टीम ने कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
जिसमें न्यूजीलैंड के 24 वर्षीय खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का नाम है. इस खिलाड़ी में टैलेंट कूट-कूटकर भरा है. भारतीय कंडीशन रचिन को खूब रास आती है. उन्होंने यहां काफी रन बनाए हैं. खास बात यह कि रवींद्र आक्रामक पारी के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी की. वहीं IPL 2025 से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके बल्ले से 112 रनों की तूफानी पारी देखने को मिली थी. गेंदबाजी में भी काफी किफायती साबित हुए. उनकी इस फॉर्म को देखने के बाद फ्रेंचाइजी काफी खुश होगी.
पिछले सीजन आईपीएल में ठीक-ठाक रहा
रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) भारतीय मूल के खिलाड़ी है. उनके पिता मुंबई से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता न्यूजीलैंड में बस गए थे. जिसके बाद रचिन ने वहां से क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया. लेकिन, उन्होंने आईपीएल में पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की और से डेब्यू करने का मौका मिला. इस दौरकान रचिन रविंद्र अच्छी लय में नजर आए उन्हें नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी में 10 मैचों में खेलने का अवर मिला. इन 10 पारियों में 160.8 की स्ट्राइक रेट और 22.20 की औसत से कुल 222 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला.
मेगा ऑक्शन में CSK ने किया था RTM का यूज
चेन्नई की एक खास बात है कि जब उनका दिल किसी खिलाड़ी पर आ जाता है तो वह उस खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इस बात का अदाज मैगा ऑक्शन से लगाते है. चेन्नईके इस खिलाड़ी को पंजाब 3.20 करोड़ की बोली लगाई थी. मगर CSK ने अपने धुरंधर के लिए RTM का इस्तेमाल करते हुए रचिन रविंद्र को 4 करोड़ में खरीदा लिया.
Tagged:
MS Dhoni csk Rachin ravindra IPL 2025