अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, हार्दिक पांड्या कप्तान, तो 6 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AFG ODI Series Likely to held in january 2024

IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भारत बनाम अफगानिस्तान सीरीज (IND vs AFG) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दोनों टीमों के बीच जून के तीसरे सप्ताह में तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम के चलते इस श्रृंखला को स्थगित करना पड़ा। लेकिन अब जय शाह ने इस सीरीज को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि अब कब ये सीरीज खेली जाएगी?

Jay Shah ने IND vs AFG सीरीज को लेकर किया बड़ा खुलासा

ind vs afg

दरअसल, 7 जुलाई को एपेक्स काउंसिल की बैठक (Apex Council Meeting) आयोजित की गई थी। जिसके बाद BCCI के सचिव जय शाह ने भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज की पुष्टि कर दी है। पीटीआई के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह ने पत्रकारों को बताया कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जनवरी 2024 में होगी। लिहाजा, ये श्रृंखला इस साल नहीं खेली जाएगी और वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया दूसरे देश के साथ भिड़ंत करेगी।

एक महीने के बाद मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक महीने का ब्रेक दिया गया था। दोनों टीमों के बीच 7 जून से 11 जून तक ये मैच खेला गया था। वहीं, टीम इंडिया अब 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले जाने वाली दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का हिस्सा बनेगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे मेगा टूर्नामेंट खेलेगी।

IND vs AFG: भारत का संभावित दल

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के बाद खेली जाएगी, ऐसे में संभावना है कि भविष्य को तरजीह देते हुए बीसीसीआई इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। जिसके तहत हार्दिक पंड्या को वनडे टीम का भी कप्तान बनाया जा सकता है, इसके अलावा 6 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो पहली बार एकदिवसीय मैचों में डेब्यू कर सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का संभावित दल आप नीचे देख सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, आकाश मधवाल, रवि बिश्नोई, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

indian cricket team jay shah भारतीय क्रिकेट टीम bcci