Virat Kohli: रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी देकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। पहली बार भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में कीवी टीम को हराने में कामयाब रहा। आखिरी बार दोनों टीमें 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया को 4 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। 9 मार्च को रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम अपनी इस शिकस्त का बदला लेने में सफल हुई। इसके बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) निराश नजर आए और पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान अपना दुख जाहिर किया।
विराट कोहली हुए निराश!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/fCrA06rF4jxxivVbqWTM.png)
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल जीत जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन के लिए कहा कि वह अपने अच्छे दोस्त को हारते हुए देखकर काफी दुखी हैं। उन्होंने बताया,
“एक बहुत अच्छे दोस्त (केन विलियमसन) को हारते हुए देखना दुखद है, लेकिन न्यूज़ीलैंड हमेशा बुनियादी चीज़ों को सही तरीके से करता है और यही उन्हें इतनी प्रतिस्पर्धी टीम बनाता है। जब केन विलियमसन ने जीत दर्ज की थी तो तब मैंने भी हारने वाली टीम का हिस्सा था। हमारे बीच सिर्फ़ प्यार है।”
टीम इंडिया के भविष्य को लेकर कही ये बात
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के भविष्य को लेकर कहा कि भारत के पास अगले 8 साल तक दुनिया से टक्कर लेने के लिए तैयार एक मजबूत टीम है। उन्होंने दावा किया कि,
“यही वे चीज़ें हैं जिनके लिए आप खेलते हैं--ख़िताब जीतने के लिए, दबाव में खेलने के लिए और ज़िम्मेदारी उठाने के लिए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हर खिलाड़ी ने कभी न कभी आगे बढ़कर ज़िम्मेदारी ली और प्रभावशाली प्रदर्शन किया। हम एक अद्भुत टीम का हिस्सा रहे हैं, अभ्यास सत्रों में जो मेहनत की है, उसे इस जीत में बदलते देखना शानदार अहसास है। जब आप मैदान पर जाते हैं, तो चाहते हैं कि टीम और बेहतर स्थिति में हो, और मुझे लगता है कि हमारे पास अगले 8 साल तक दुनिया से टक्कर लेने के लिए तैयार एक मजबूत टीम है। शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया है, श्रेयस ने बेहतरीन पारियां खेली हैं, केएल ने मैच फ़िनिश किए हैं और हार्दिक बल्ले से शानदार रहे हैं।”
युवा खिलाड़ियों की तारीफ़ों के बांधे पुल
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बात को आगे बढ़ाते हुए युवा खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि,
“यह टूर्नामेंट अद्भुत रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हम वापसी करना चाहते थे और एक बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतना शानदार अहसास है। हमारे ड्रेसिंग रूम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। वे अपने खेल को और ऊंचे स्तर पर ले जाना चाहते हैं और हम (सीनियर खिलाड़ी) बस उनकी मदद करके खु़श हैं। हम अपना अनुभव साझा कर रहे हैं और यही इस भारतीय टीम को इतना मज़बूत बनाता है।”
यह भी पढ़ें: विराट नहीं बल्कि रोहित शर्मा के बल्लेबाजी के दीवाने हुए गौतम गंभीर, भर-भरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीफ
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद गौतम गंभीर ने पिच एडवांटेज वाले मामले पर दिया करारा जवाब, 2 लाइन से ही कर दी बोलती बंद