/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/ivMl1NXu0yB43D0NkQ6Y.png)
Rohit Sharma: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी 84 रनों की पारी से जीत की नींव तैयार की। जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए। लेकिन विराट कोहली की जगह गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित की खूब तारीफ की। गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान की बैटिंग पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भर-भर के तारीफ की।
रोहित की बैटिंग देख खुश हुए गंभीर
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज टीम इंडिया ने साल 2023 वनडे विश्वकप का बदला पूरा किया। जीत के बाद गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए, जहां पर उनसे कप्तान रोहित (Rohit Sharma) के करियर को लेकर सवाल किया गया। जिसपर गौतम गंभीर ने सटीक जवाब देते हुए रोहित शर्मा के विरोधियों की बोलती बंद कर दी। गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को इम्पैक्टफुल प्लेयर बताया। गौतम गंभीर ने कहा कि
एक चीज कहूंगा कि अगर आपका कप्तान इस तरह के टेंपो में बल्लेबाजी करता है, तो वो ड्रेसिंग रूम तक एक मैसेज पहुंचाता है। आप एक्सपर्ट और जर्नलिस्ट हैं आप रन, औसत देखते हैं। हम ये देखते हैं कि उस खिलाड़ी ने मैच में कैसा इम्पैक्ट छोड़ा है। हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं अगर उसमें कप्तान अपने हाथ सबसे पहले खड़ा करता है तो फिर उससे बढ़कर बात नहीं हो सकती।
Rohit ने बनाया कीर्तिमान बन गए इकलौते कप्तान
टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया द्वारा ऑस्ट्रेलिया को मात देकर रोहित ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा अब इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जो आईसीसी के सभी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं।
बता दें, रोहित शर्मा सबसे पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में कप्तान के तौर पर पहुंचे थे। फिर उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची। इसके बाद साल 2024 में रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में पहुंचे और जीत हासिल की। अब वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच चुके हैं।
सेमीफाइनल में रोहित के बल्ले से निकले 28 रन
सेमीफाइनल मैच की बात करें, तो टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी के लिए उतरी। जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम 3 गेंद बाकी रहते ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट, हार्दिक और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
265 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी टीम इंडिया ने 11 गेंद बाकी रहते ही 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन, शुभमन गिल 8 रन, श्रेयस अय्यर ने 45 रन, अक्षर पटेल ने 27 रन, हार्दिक 28 रन और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए।
देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए इन 11 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, इन 5 स्पिनर को मिला मौका!
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद गौतम गंभीर ने पिच एडवांटेज वाले मामले पर दिया करारा जवाब, 2 लाइन से ही कर दी बोलती बंद