New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/Y2yPzP0rKuhB2ZeTDYZd.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट हासिल किया। लेकिन टीम इंडिया के आलोचकों को पिच एडवांटेज के फायदे से आगे कुछ दिख नजर नहीं आ रहा है। जिसका करारा जवाब अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिया है। दो लाइन में ही उन्होंने विरोधियों की बोलती बंद कर दी है।
भारतीय टीम अपने सारे मुकबले दुबई में खेल रही है। इस बात की मिर्ची बाकी टीमों को लगी है। उनका कहना है कि टीम इंडिया को मैच खेलने के लिए ट्रेवल नहीं करना पड़ रहा है, होटल नहीं चेंज करने पड़ रहे हैं। साथ ही उन्हें मैदान की भी फायदा हो रहा है। जिसपर अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने करारा जवाब दे दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद कहा कि
'मुझे पता है कि अनुचित फायदे को लेकर काफी बहस हो रही है, लेकिन कौन सा अनुचित फायदा? सबसे पहली बात तो ये कि हमारे लिए भी ये उतना ही न्यूट्रल वेन्यू है, जितना बाकी टीमों के लिए। मुझे याद भी नहीं कि इस स्टेडियम पर हमने आखिरी टूर्नामेंट कौन सा खेला था।'
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि कुछ लोगों को बस शिकायत करना आता है। टीम इंडिया आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही है। जोकि इस मैदान से कंडीशन में बिल्कुल अलग है। गौतम गंभीर ने कहा कि
हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया। हम आईसीसी एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। यहां और वहां के हालात में 180 डिग्री का अंतर है। कुछ लोगों को बस शिकायत करना आता है। मुझे नहीं लगता कि हमें कोई अनुचित फायदा मिला है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया में स्पिनर खिलाड़ियों को चुनने की वजह भी बताई, उन्होंने कहा 15 सदस्यीय टीम में अगर आप दो स्पिनर लेकर उतरते हैं, तो पाकिस्तान में खेलें या कहीं भी, हम उन्हें चुनेंगे ही, क्योंकि उपमहाद्वीप में टूर्नामेंट हो रहा है। हमने पिछले दो मैचों में दो या तीन स्पिनरों को उतारा, बाकी ऑलराउंडर थे। बता दें, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में प्रॉपर स्पिनर थे। जबकि रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ऑलराउंडर हैं।
सेमीफाइनल मैच की बात करें, तो टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी। जहां पर टीम के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 3 गेंद बाकी रहते ही 264 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। फिर टीम इंडिया ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से जीत अपने नाम की। टीम की ओर से 84 रनों की पारी खेली, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।