RCBvSRH: विराट कोहली ने बदला अपना नाम, आईपीएल 2020 में इस नाम से खेलते हुए आयेंगे नजर

Published - 21 Sep 2020, 12:30 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 में आज विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मुकाबला डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम से होने वाला है. आईपीएल का खिताब कभी नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में एक ख़ास तरीके से सम्मानित करेगी.

इसी कड़ी में विराट कोहली समेत आरसीबी के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर कोरोना वारियर्स के नाम पर रख लिया है, जिसकी तारीफ मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज भी कर रहे हैं.

कोविड हीरोस के नाम की जर्सी पहनकर उतरेगी टीम

आपको बता दें की आरसीबी की पूरी टीम आईपीएल 2020 के इस सीजन में कोविड 19 वारियर्स को वर्चुअल तरीके से सम्मानित करेगी. जिसमें सभी खिलाड़ी कोविड हीरोस के नाम की टी शर्ट के साथ मैदान में उतरेगी. इस दौरान विराट कोहली ने सिमरनजीत की टी-शर्ट के साथ मैदान पर उतरेंगे.

दरअसल आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर सिमरनजीत कौर कर लिया है, वहीं एबी डिविलियर्स ने अपना नाम परितोष पंत रख लिया है. इसी कड़ी में युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना नाम क्रमश डॉक्टर नायक और हेतिका शाह रख लिया है.

मोहम्मद कैफ भी हुए विराट कोहली के कायल

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी इस काम के विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की जमकर प्रसंशा की है. दरअसल कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में विराट कोहली की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो सिमरनजीत सिंह नाम की जर्सी पहने दिख रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्सन में कैफ ने लिखा,

" इस कदम के लिए मैं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का सम्मान करता हूँ, जो पूरे सीजन कोविड हीरोस की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे. मानवता और उदारता का संदेश फैलाने वाला ऐसे खेल की इस समय शख्त जरूरत है और इसकी शुरुआत करने के लिए इन दो खिलाड़ियों से बेहतर कौन होगा."

आज आरसीबी करेगी अभियान की शुरुआत

आपको बता दें की आज शाम साढ़े 7 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा, इसी मुकाबले के साथ दोनों टीमें अपने इस अभियान की शुरुआत करेंगी. विराट कोहली की टीम ने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है, जबकि हैदराबाद एक खिताब जीत चुकी है.

हालाँकि आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है, इसी कारण दिग्गजों का मानना है कि इस सीजन विराट कोहली की यह टीम अच्छा प्रादर्शन करेगी.