IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद को इस खिलाड़ी से सतर्क रहने की है जरुरत, बन सकता है हार की वजह

सनराइजर्स हैदराबाद आइपीएल की एक ऐसी अकेली टीम है, जिसका गेंदबाजी आक्रमण सबसे मजबूत है. पिछले कुछ सत्रों में यह टीम कम स्कोर को भी बचाने में सफल रही है और यह सिर्फ उनके विश्व स्तरीय गेंदबाजों के कारण हो पाया है. हालांकि इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो के आने से इस टीम को बल्लेबाजी में भी बढ़त मिली है.

यही वजह है कि 2016 में खिताब जीतने के बाद से यह टीम हर बार प्लेऑफ में पहुंची है. हालाँकि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक खिलाड़ी चिंता का सबब बना हुआ है.

जोफ्रा आर्चर बन सकते हैं टीम के लिए बड़ा खतरा

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद को इस खिलाड़ी से सतर्क रहने की है जरुरत, बन सकता है हार की वजह

आपको बता दें कि वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज तर्रार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हैं. दरअसल इस सीजन राजस्थान रॉयल्स में शामिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, वॉर्नर के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं. आपको बता दें कि अब तक 11 बार जोफ्रा आर्चर और डेविड वार्नर का आमना-सामना हुआ है.

इन 11 बार में से 7 बार जोफ्रा आर्चर ने ही इस दिग्गज खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इस दौरान वार्नर आर्चर की 76 गेंदों में 57 रन ही बना सके हैं. जहा आर्चर की गेंदबाजी इकॉनमी 9 से भी कम की है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

सलामी बल्लेबाजों पर सबसे ज्यादा आश्रित रहती है सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद को इस खिलाड़ी से सतर्क रहने की है जरुरत, बन सकता है हार की वजह

हैदराबाद के पास डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो जैसे आइपीएल के दो सबसे बड़े ओपनर हैं. आईपीएल 2019 में इन दोनों बल्लेबाजों के दमपर ही टीम ने प्लेऑफ तक का सफ़र तय किया था. हालाँकि जब यह दोनों सलामी बल्लेबाज विश्वकप की तैयारी के लिए वतन वापस लौट गए जिसके बाद टीम पहले ही क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार गयी थी.

इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम इन दोनों सलामी बल्लेबाजों पर कितना निर्भर करती है. इन दोनों बल्लेबाजों पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता आईपीएल 2020 में टीम के लिए बड़ा सरदर्द भी बन सकती है.

एसआरएच आरसीबी से खेलेगी आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद को इस खिलाड़ी से सतर्क रहने की है जरुरत, बन सकता है हार की वजह

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2013 के सीजन से खेलना शुरू किया है और टीम 2016 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर पहला खिताब जीता था. वहीं, दूसरे खिताब की जुगत में लगी एसआरएच की टीम को आईपीएल 2020 में अपने अभियान की शुरुआत 21 सितंबर को करनी है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मुकाबला दुबई के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. ये मुकाबला यूएई के समय के अनुसार शाम 6 बजे शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में शाम के साढ़े 7 बज चुके होंगे.