विराट कोहली अब एक और डिमेरिट अंक पाने के बाद हो सकते हैं आईसीसी द्वारा सस्पेंड, लगेगा इतने मैचों का बैन

Published - 26 Sep 2019, 01:27 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर जब भी आते हैं तो वो अपना 100% देते हैं. हालाँकि उनकी आक्रामकता कभी-कभी उनके लिए खतरनाक साबित हो जाती है. जिसके कारण वो अब सस्पेंड होने के डर में खेलते हुए नजर आयेंगे. यदि अब आईसीसी के द्वारा उन्हें फिर से नियम तोड़ने का दोषी पाया जाता है. तो वो कुछ मैच के लिए बाहर हो जायेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में विराट कोहली को मिले डिमेरिट अंक

विराट कोहली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान जब बल्लेबाजी करने आये तो गेंदबाज बुरान हेंड्रिक्स ने उन्हें घूर कर देखा. जिसके बाद जब विराट कोहली रन ले रहे थे तो उस समय उन्होंने हेंड्रिक्स को कंधे से धक्का मार दिया.

जिसके कारण उन्हें आईसीसी के लेवल 1 कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत गलत पाया गया. जिसके कारण उन्हें 1 डिमेरिट अंक दिया गया. अब विराट कोहली के पास 3 डिमेरिट अंक हो गये हैं. यदि जनवरी 2020 तक उन्हें एक डिमेरिट अंक और मिलता है तो आईसीसी उन्हें कुछ मैच के लिए बाहर कर सकती है.

विराट कोहली ने तीसरी बार तोड़ा आईसीसी का नियम

पहली बार विराट कोहली ने ये नियम जनवरी 2018 से देखा जा रहा है. कोहली को पहला डिमेरिट अंक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में मिला था. उसके बाद विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अंपायर को घूरने के कारण उन्हें 1 डिमेरिट अंक मिला था.

जिसके बाद बैंगलोर के मैच में भी उन्हें अंक मिल गया है. अब कोहली को आगे के मैचों में अपनी आक्रामकता पर काबू रखना होगा. विराट कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आयेंगे.

क्या है आईसीसी का नियम

आपको बता दें की आईसीसी का नया नियम है की यदि 24 महीने में किसी भी खिलाड़ी को 4 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उस खिलाड़ी को 1 टेस्ट मैच, 2 टी20 या 2 एकदिवसीय मैच पर बैन लग सकता है. जो भी फ़ॉर्मेट पहले खेला जायेगा. उसी फ़ॉर्मेट में वो बैन लागू को जायेगा.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी