बोर्ड प्रेसिडेंट और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच कल, रोहित शर्मा और उमेश यादव पर रहेगी सभी की नजर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बराबर होने के बाद अब दोनों का ध्यान टेस्ट सीरीज पर लगा हुआ है. जिसमें जीत दर्ज करके दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंक कमाना चाहेंगी. टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज उतरा जा सकता है. अब बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच में रोहित शर्मा और उमेश यादव पर सभी का पूरा ध्यान होगा.

रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे 

रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल के खराब फॉर्म से जूझने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया है. रोहित पहली बार टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.

हालाँकि उसके लिए रोहित शर्मा के पास एक अच्छा मौका ये है की वो बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन टीम का हिस्सा हैं. जो दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. रोहित शर्मा इस टीम के कप्तान है, जिसका सीधा मतलब है की वो यहाँ पर भी बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने के लिए उतर सकते हैं. जिससे टेस्ट सीरीज में उन्हें आसानी हो.

उमेश यादव के पास है अच्छा मौका 

बोर्ड प्रेसिडेंट और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच कल, रोहित शर्मा और उमेश यादव पर रहेगी सभी की नजर

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं. अब उनकी जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया है. उमेश यादव वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम का हिस्सा थे.

लेकिन वहां इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. हालाँकि पहले टेस्ट मैच में उमेश यादव को जगह पाने के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजो को परेशानी में डालना होगा. जिससे कप्तान उन्हें टीम में मौका दे सके.

यहाँ देखें कौन-कौन है बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन टीम का हिस्सा 

बोर्ड प्रेसिडेंट और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच कल, रोहित शर्मा और उमेश यादव पर रहेगी सभी की नजर

रोहित शर्मा(कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, सिद्धेश लाड, श्रीकर भरत(विकेटकीपर), जलज सक्सेना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, आवेश खान, ईशान पोरेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.

ये मैच कल सुबह 9.30 से विजीनगरम में खेला जायेगा. दक्षिण अफ्रीका की और से इस मुकाबलें में कप्तान फाफ ड्यू प्लेसीस और कगिरो रबाडा पर सभी की नजरें बनी रहेगी.