Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरू कर दी है। सऊदी अरब में आयोजित दो दिवसीय मेगा नीलामी में टीमों ने अपने खेमे में मजबूत खिलाड़ियों को शामिल कर अपनी ताकत कई गुना बढ़ा ली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 82.25 करोड़ रुपये खर्च कर 19 खिलाड़ी खरीदे हैं। नीलामी समाप्त होते ही आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया। जबकि खूंखार भारतीय खिलाड़ी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।
विराट कोहली को मिली बड़ी जिम्मेदारी
आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है। 24 और 25 नवंबर को दो दिवसीय ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने काफी सोच-समझकर खरीदारी की। हालांकि, इस दौरान फ्रेंचाइजी ने एक भी ऐसे खिलाड़ी पर दांव नहीं खेला जो आईपीएल 2025 में कप्तान की भूमिका निभा सके।
इसके बाद से ही फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगले सीजन में आरसीबी की कमान कौन संभालेगा? अब इस कड़ी में एक बड़ा अपडेट मिला है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
🚨 VIRAT KOHLI IS COMING AS RCB CAPTAIN 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 26, 2024
- Virat Kohli is all set to take the charge again of RCB team in IPL 2025. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/5T9QBtDX08
2021 में छोड़ी थी कप्तानी
विराट कोहली लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर चुके हैं। साल 2021 में उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम दो बार फाइनल तक पहुंचने में सफल रही। उनके नेतृत्व में बैंगलुरु ने कुल 114 मैच खेले हैं, जिसमें से 68 मैच टीम अपने नाम करने में कामयाब रही। जबकि 72 मुकाबलों में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। इसके साथ ही बताते हुए चले कि आईपीएल 2021 में आरसीबी को प्लेऑफ में शर्मनाक हार मिलने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ दी थी।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
गौरतलब है कि उम्मीद की जा रही है कि भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। वैसे तो आरसीबी के उपकप्तान को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन भुवी के अनुभव को मद्देनजर रखते हुए फ्रेंचाइजी उन्हें उप-कप्तान नियुक्त करने का फैसला कर सकती है। आईपीएल में वह कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने आठ मैच में टीम की अगुवाई की थी। इस दौरान टीम दो ही मैच जीत सकी, जबकि छह मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
यह भी पढ़ें: RCB ने ऑक्शन पर ही आधी कर ली अपनी ताकत, इस खिलाड़ी को छोड़कर बुलाई आफत, ट्रॉफी में हार तय