आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन दो दिनों तक चला और बड़े ही शानदरा तरीके से खत्म हुआ। कई खिलाड़ियों के ऊपर मेगा ऑक्शन में बंपर पैसों की बरसात हुई तो वहीं कई खिलाड़ियों को किसी भी फ्रेंचाइजी के खरीदना भी जरूरी नहीं समझा।
मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने बड़ी बाजी मारी और हार्दिक पंड्या से भी तगड़े ऑलराउंडर को कौड़ियों के भाव में अपनी टीम में शामिल कर लिया। कौन है ये खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं….
यह भी पढ़िए- इन हरकतों के चलते खत्म हो गया पृथ्वी शॉ का करियर, IPL 2025 में किसी टीम ने नहीं समझा 75 लाख के भी लायक
हार्दिक पंड्या से भी तगड़ा ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या को मौजूदा समय में टी20 और वन-डे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है। उनका प्रदर्शन बीते कुछ समय में बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इसी बीच आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन उनका नाम आया और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने बड़ी ही आसानी से उनको 2 करोड़ के बेस प्राइज पर ही खरीद लिया।
सस्ते दाम में बिके ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। इसके साथ ही वो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करना जानते हैं। टी20 में वो एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन इस बार के मेगा ऑक्शन में कोई भी फ्रेंचाइजी उनके लिए बोली लगाती हुई नजर नहीं आई। इसी का फायदा उठाते हुए आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने बड़ी ही आसानी से उनको गुजरात टाइटंस में शामिल कर लिया।
ग्लेन फिलिप्स का आईपीएल करियर
ग्लेन फिलिप्स के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्हें किसी भी टीम की तरफ से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। साल 2021 में वो राजस्थान की तरफ से आईपीएल में शामिल हुए थे लेकिन उनको केवल 3 मैचों में ही खेलने का मौका मिला था। इसके बाद साल 2023 में उन्हें हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया, जहां उनको 5 मैच ही खेलने का मौका मिल पाया।
आईपीएल में अब तक खेले 8 मैचों में उनके नाम केवल 65 रन हैं। इस बार अगर उनको गुजरात की तरफ से खेलने का मौका मिलता है वो शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़िए- आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में धोनी के इस चहेते को ले उड़ीं काव्या मारन, 10 करोड़ में हैदराबाद में हुआ शामिल