RCB ने ऑक्शन पर ही आधी कर ली अपनी ताकत, इस खिलाड़ी को छोड़कर बुलाई आफत, ट्रॉफी में हार तय

आरसीबी (RCB) को पिछले 17 सालों से आईपीएल के खिताब की तलाश है. वहीं 18वें सीजन में भी उनका यह सपना अधूरा रह सकता है. इसकी बड़ी वजह ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की ये बड़ी गलती है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB ने ऑक्शन पर ही आधी कर ली अपनी ताकत, इस खिलाड़ी को छोड़कर बुलाई आफत, हो गई बड़ी गलती

RCB ने ऑक्शन पर ही आधी कर ली अपनी ताकत, इस खिलाड़ी को छोड़कर बुलाई आफत, हो गई बड़ी गलती

RCBL सोमवार को मेगा ऑक्शन का आखिरी दिन था. इस दौरान आईपीएल सभी फ्रेंचाइियों ने अपने स्क्वाड को पूरा कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) के हाथ बड़ी खिलाड़ी लगे. नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार ( 11 करोड़) , यश दयाल (5 करोड़) को रिटेन करने में 37 करोड़ उड़ा दिए थे. जबकि दुबई में 2 दिन चले मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) ने 82.25 करोड़ रूपये खर्च किए. अब फ्रेंचाइजी के पास पर्स में केवल सिर्फ 75 लाख बचे हैं. 

वहीं मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी एक बड़ी गलती कर बैठी. उनकी नाक के नीचे नीता अंबानी ने उनके धुरंधर खिलाड़ी को चुना लिया और आरसीबी कुछ भी नहीं कर पाई. यह खिलाड़ी आईपीएल में अपने दम पर मैच जीताने का मद्दा रखता है. आईपीएल में आरसीबी में रहते हुए तूफानी शतक लगाने का करिश्मा कर चुका है. जिसके बाद माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने उस खिलाड़ी को छोड़कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी ली. आइए जानते हैं उस धुरंधर के बारे में....

RCB ने इस खिलाड़ी को छोड़कर कर दी बड़ी गलती

RCB ने इस खिलाड़ी को छोड़कर कर दी बड़ी गलती

रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) की टीम आईपीएल की सबसे लोकप्रियता वाली टीमों में से एक हैं, विराट कोहली इस टीम से खेलते हैं. जिनकी फैन फॉलोइंग इस टीम को खास बनाती है. लेकिन, आईपीएल में आरसीबी को अपने पहले टाइटल की अभी तलाश है. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने इस बार तगड़ी टीम चुनी है. साथ ही एक बड़ी गलती भी कर दी है. उन्होंने विल जैक्स को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

उनका यह मैच विनर खिलाड़ी मुंबई ने महज 5.25 करोड़ में खरीद लिया. आरसीबी से पूछा गया कि क्या वह अपने खिलाड़ी को वापस पाने के लिए RTM का यूज करना चाहते हैं तो उन्होंने मना कर कर दिया, जिसके बाद आकाश अंबानी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वह उनके टीम मैनेजमेंट से हाथ मिलाने पहुंच गए. वह जानते थे कि उन्हें इस खिलाड़ी की कितनी सख्त जरूरत थी.

विल जैक्स आईपीएल में जड़ चुके हैं शतक 

जैक्स मुंबई के लिए टॉप ऑर्डर में ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं. क्योंकि, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के वो आदी है. उन्हें भारत में खूब रन बनाते हुए देखा गया है. बता दें कि 200 के स्ट्राइक रेट से रन कूटने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में में विराट कोहली एंड कंपनी को उनकी कमी खल सकती है.

बता दें कि जैक्स ने IPL 2024 में 8 मैच खेले हैं. जिसमें  32.85 की औसत और 175.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी देखने को मिला. अब जैक्स आईपीएल में नई टीम मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. फैंस उनकी बैटिंग का जमकर लुफ्त उठा सकते हैं. लेकिन उन्हें छोड़कर बैंगलुरू टीम ने अपनी ताकर ऑक्शन में ही आधी कर ली है। 

मेगा ऑक्शन के बाद RCB का स्क्वाड IPL 2025 के लिए कुछ ऐसा नजर आ रहा है: कोहली, पाटीदार, दयाल, लिविंगस्टोन, साल्ट, जितेश, हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुनाल, भुवनेश्वर, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, तुषारा, भांडगे, बेथेल, पडिक्कल, चिकारा, एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

यह भी पढ़ें: जानिए कौन है वैभव सूर्यवंशी, जिनके लिए भिड़ गई RR-DC, 13 साल की उम्र में बने करोड़पति

Will Jacks IPL 2024 IPL 2025 Mega auction RCB