Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर कई बड़ी बोलियां लगी है। श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले क्रिकेटर्स में से रहे। इस बीच युवा भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम में जोड़ने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लंबी जंग चली। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कौन है ये 13 साल (Vaibhav Suryavanshi) का खिलाड़ी जिसे खरीदने के लिए डीसी और आरआर में होड़ मच गई?
कौन वैभव सूर्यवंशी?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जहां शार्दुल ठाकुर, डेविड वॉर्नर, उमेश यादव समेत तमाम जाने-माने खिलाड़ियों को पहले राउंड में अनसोल्ड रहना पड़ा, तो वहीं 13 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स एक-दूसरे से भिड़ गई। उन्हें खरीदने के लिए दोनों टीमों के बीच लंबी बीडींग वॉर चली। हालांकि, अंत में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल कर लिया। इसके बाद से ही क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर यह खिलाड़ी कौन है जिसे खरीदने के लिए दिल्ली और राजस्थान ने लड़ाई लड़ी?
IPL के सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी
13 साल की उम्र में आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरकर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने आईपीएल नीलामी के सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया है। मूल रूप से बिहार से ताल्लुकात रखने वाला बाएं हाथ का ये बल्ले लंबे-लंबे शॉट्स खेलने के लिए जाने जाता है। घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। वैभव सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद सितंबर 2024 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैच में 58 गेंदों में शतक जड़ा और इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।
कम उम्र किया था क्रिकेट खेलना शुरू
वैभव सूर्यवंशी ने सात साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। पटना में स्थित क्रिकेट अकेडमी में वह बल्लेबाजी का अभ्यास किया करते थे। 27 मार्च 2011 को जन्मे इस बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है। 5 प्रथमश्रेणी मैचों की 10 पारियों में वह महज 100 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रन का रहा। भले ही फर्स्ट क्लास में वैभव सूर्यवंशी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं लेकिन उनके टेंपरामेंट और स्किल्स ने सभी का दिल जीता है। वहीं, अब उनके (Vaibhav Suryavanshi) पास राजस्थान रॉयल्स में राहुल द्रविड़ के साथ अभ्यास करके अपनी बल्लेबाजी को निखारने का सुनहरा मौका है।
बेस प्राइस: 30 लाख
फ्रेंचाइजी: राजस्थान रॉयल्स
ऑक्शन प्राइस: 1.10 करोड़
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction में हुई FIXING, मुंबई और RCB ने बिठाई इन 2 खिलाड़ियों की सेटिंग, खुल गई पोल
यह भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन में नीता अंबानी ने खेला बड़ा दांव, धोनी के छोटे भाई पर बम्पर बोली लगाकर जोड़ा अपने साथ