IPL 2025 Auction में हुई FIXING, मुंबई और RCB ने बिठाई इन 2 खिलाड़ियों की सेटिंग, खुल गई पोल

दुबई के जेद्दा में Day-2 के दौरान आरसीबी के धुरंधर खिलाड़ी पर MI बोली लग रही थी. जिसे मुंबई इंडियंस ने खरीद भी लिया. जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि आकाश अंबानी अपनी क्रुसी से उठे और आरबी के खेमे में गए और ऑनर को गले लगाकर कहा....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2025 Auction में हुई FIXING, मुंबई और RCB ने बिठाई इन 2 खिलाड़ियों की सेटिंग, खुल गई पोल

IPL 2025 Auction में हुई FIXING, मुंबई और RCB ने बिठाई इन 2 खिलाड़ियों की सेटिंग, खुल गई पोल

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में कई बड़े खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर उन्हें ऑक्शन में खरीदने में कोई दिलचचस्पी नहीं दिखाई. जबकि पंजाब और चेन्नई ने अपने एक्स प्लेयर्स पर ज्यादा टारगेट किया. वहीं मेगा ऑक्शन Day-2 के दौरान एक अजीबों गरीब नजारा देखने को मिला.

जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर फिक्सिग का आरोप लगा रहे हैं. यह घटना उसम घटी जब , मुंबई (MI) और आरसीबी (RCB) इंग्लिश खिलाड़ी विल जैक्स पर बोली लगा रहे थे. आइए विस्तार से आपको बताते है क्या वाकई मेगा ऑक्शन में फिक्सिंग हुई या फिर फैंस बिना वजह मामले को तूल दें रहे हैं ? 

क्या IPL 2025 Auction में हुई फिक्सिंग ?  

क्या IPL 2025 Auction में हुई फिक्सिंग ?  

क्रिकेट में फिक्सिंग के आरोप लगते रहे हैं. यह कोई नहीं बात नहीं हैं. माना जाता है कि फिक्सिंग और क्रिकेट का एक दूसरे के साथ चोली और दामन का साथ है. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में इस घिनौनी घटना को अंदाज दिया जा सकता है. मेगा ऑक्शन Day-2 से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

जिसमें  आकाश अंबानी अपनी कुर्सी से उठकर सीधा आरसीबी (RCB) के खेमे पहुंच जाते हैं और मैनेजमेंट के अधिकारियों से हाथ मिलाया. इस दौरान काफी बातचीत भी हुई. जिसके बाद फैंस टेबल के नीचे से फिक्सिंग करने के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, फैंस की इन बातों में कोई दम नहीं है. 

आकाश अंबानी ने इस वजह से RCB के अधिकारियों से मिलाया हाथ 

इंग्लैंड के खिलाड़ी विल जैक्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. खासकर टी20 में इस इंग्लिश खिलाड़ी की तूती बोलती है. जबा आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के दूसरे दिन इस खिलाड़ी का नाम आया तो पंजाब और मुंबई की टीम में बिडिंग वॉर देखने को मिला.

लेकिन, पंजाब की टीम 5 करोड़ के बाद नीलामी से बाहर हो जाती है और मुंबई इंडियंस 5.25 करोड़ की बोली लगाकर इस विस्फोटक बल्लेबाज को खरीद लेते हैं. जिसके बाद आरसीबी (RCB) से पूछा जाता है तो कि आप RTM का यूज करना चाहते हैं तो वह मना कर देते हैं.

जिसके बाद नीता अंबानी और आकाश अंबानी की खुशी का कोई ठिकानी नहीं रहता हैं. वह आरसीबी इस खिलाड़ी को खरीदने के बाद अपने आप को रोक नहीं पाते हैं और आरसीबी के पास उन्हें गले लगाकर RTM का यूज ना करनी पर बधाई देते हैं. जिसका वीडिय जियो ने एक्स पर शेयर किया.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने जिसका किया इंटरनेशनल करियर खत्म, उसकी मुंबई इंडियंस में हुई एंट्री

neeta ambani mumbai indian IPL 2025 Auction IPL 2025 Mega auction