जोफ्रा आर्चर को मिलती है विराट कोहली और रोहित शर्मा से अधिक सैलरी, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड दे रहा इतने करोड़
Published - 21 Sep 2019, 12:37 PM

Table of Contents
क्रिकेट केवल खेल नहीं बल्कि लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। अब भारत में क्रिकेट की बात करें तो इसकी लोकप्रियता के बारे में बताने की हमें जरूरत नहीं महसूस होती। बच्चा हो या बुजुर्ग हर कोई इस खेल से किसी न किसी तरह से जुड़ा ही रहता है। हर कोई जानता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है हमारे यहां के खिलाड़ियों व कोचों पर खूब धनवर्षा होती है। लेकिन जोफ्रा आर्चर की सैलरी जानकर हैरान हो जाएंगे...
इन 3 खिलाड़ियों को मिलती है सबसे अधिक सैलरी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साल 2019-20 के लिए भारतीय खिलाड़ियों के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा 7 मार्च 2019 को कर दी थी। इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को 4 कैटेगरी में बांटा गया। सबसे महंगी कैटेगरी A प्लस वाले खिलाड़ियों की रखी गई, जिसमें सभी फ़ॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को जगह मिली।
आपको बता दें, इस लिस्ट में सिर्फ 3 खिलाड़ी ही जगह बनाने में सफल रहे और वो हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। इन तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से सबसे ज्यादा 7 करोड़ रूपये की सलाना सैलरी मिलती है।
इंग्लैंड ने जारी किया राष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट
इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट है। अब इंग्लैंड ने भी सभी खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने भी खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी में बांटा गया, जो कुछ इस प्रकार है।
टेस्ट, वनडे और टी-20 कॉन्ट्रैक्ट: जोफ्रा आर्चर (ससेक्स), जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर), जोस बटलर (लंकाशायर), जो रूट (यॉर्कशायर), बेन स्टोक्स (डरहम), क्रिस वोक्स (वार्विकशायर)।
टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट: जेम्स एंडरसन (लंकाशायर), स्टुअर्ट ब्रॉड (नॉटिंघमशायर), रोरी बर्न्स (सरे), सैम करन (सरे),
वनडे और टी-20 कॉन्ट्रैक्ट: मोइन अली (वोस्टरशायर), जो डेनली (केंट), इयोन मॉर्गन (मिडलसेक्स), आदिल राशिद (यॉर्कशायर), जेसन रॉय (सरे), मार्क वुड (डरहम)।
वृद्धिशील कॉन्ट्रैक्ट: टॉम करन (सरे), जैक लीच (समरसेट)।
जोफ्रा आर्चर को मिलेगी विराट से अधिक सैलरी
टेस्ट वनडे और टी-20 खेलने वाले खिलाड़ियों को £1 मिलियन (लगभग 9 करोड़ रूपये) दिए जाएंगे। ऐसे में इस लिस्ट में शामिल जोफ्रा आर्चर (ससेक्स), जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर), जोस बटलर (लंकाशायर), जो रूट (यॉर्कशायर), बेन स्टोक्स (डरहम), क्रिस वोक्स (वार्विकशायर) को हर साल 9 करोड़ रूपये मिलेंगे, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को हर साल बोर्ड से 7 करोड़ रूपये मिलेंगे।
Tagged:
रोहित शर्मा बीसीसीआई विराट कोहली