Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हैं. फिलहाल वे नीजी कारणों से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच से अपना नाम वापिस ले लिया था, जबकि आखिरी तीन टेस्ट से भी वे अपना नाम वापिस ले सकते हैं. वे इन दिनों टीम इंडिया के लिए लगभग मैच में भाग नहीं ले रहे हैं,जबकि बीसीसीआई से वे करोड़ों रुपये लेते हैं.
Virat Kohli बीसीसीआई के पैसों पर कर रहे हैं ऐश
दरअसल विश्व कप के बाद से टीम इंडिया ने कई सीरीज़ में भाग लिया, लेकिन विराट कोहली अब तक सभी सीरीज़ में भाग नहीं ले पाए हैं. विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया ने तीनों ही फॉर्मेट मिलाकर 16 मैच खेला हैं, जिसमें विराट कोहली ने केवल 4 मैच में हिस्सा लिया है. उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मैच से अपना नाम वापिस ले लिया, जबकि हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापिस ले लिया है. अब खबर है कि वे आखिरी तीन मैच से भी आराम ले सकते हैं.
Virat Kohli has played only two Tests and as many T20Is since the ODI World Cup final in Ahmedabad in November🤯
— CricTracker (@Cricketracker) February 8, 2024
What are your thoughts on this? pic.twitter.com/ksGEIeAok0
बीसीसीआई देती है करोड़ों रुपये
दरअसल विराट कोहली टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं, जिसकी वजह से विराट का शुमार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी A+ में आता हैं. बीसीसीआई A+ वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सलाना देती है. ऐसे में विराट कोहली को भी बीसीसीआई की ओर से 7 करोड़ दिए जाते हैं. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को कभी 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
Virat Kohli बनने वाले हैं पिता
दरअसल विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस बात को खुद उनके पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आधिकारिक किया है. उन्होंने कहा है कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली हैं. ऐसे में विराट कोहली क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे हैं. बता दें कि विराट की गौरमैजूदगी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 2 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उनकी कमी साफ तौर पर खली है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG तीसरे टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका