Virat Kohli: महेंद्र सिंह धोनी के बाद साल 2015 में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान चुना गया. उनकी कप्तानी में भारत ने कई बड़ी उपलब्धिया हासिल की. ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना एशिया टीमों के लिए पहाड़ को रास्ता बनाने के जैसा था. लेकिन, दिल्ली के दबंग लड़के ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की.
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को उसी के मुल्क में हराने वाली पहली एशियन टीम बनीं थी. वहीं अब टीम इंडिया को इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. उससे पहले विराट कोहली की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: Virat Kohli ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है. इस बार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. उनकी कप्तानी में पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पूरी कोशिश होगी कि साल 2019 और साल 2021 में मिली हार का बदला लिया जाए.
लेकिन, उससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की बड़ी प्रतिक्रिया जाएमने आई है. उन्होंने खुले शब्दों में कंगारु टीम को सचेत कर दिया कि टीम इंडिया को अब हल्क में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने का दमखम रखती है.
''पहले यह मुकाबला बहुत ही तीखा और तनावपूर्ण होता था. लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीती है, जिसके बाद यह राइवलरी रिस्पेक्ट में बदल गई है. अब हमें हल्के में नहीं लिया जाता, और यह सम्मान हर मैच में दिखाई देता है."
भारत के प्रति बदली ऑस्ट्रेलिया की सोच
ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से ही अपने से छोटी टीमों को तवज्जो नहीं देती है. कंगारू खिलाड़ी स्लेजिंग और दूसरी टीमों का मजाक बनाने काफी बदनाम है. लेकिन, पिछले कुछ सालों में उन्हें भारत से कड़ी टक्कर मिली है. जिसके बाद उनकी सोच में काफी बदलाव देखने को मिला है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पहले एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखती थी दोनों टीमों के बीच तीखी नोकझोंक होती थी. लेकिन, अब कंगारू भारत की इज्जत करते हैं. ऐसा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की अपनी नीजी राय है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, 2024 - पर्थ, सुबह 8:00 बजे
- दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, 2024 - एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
- तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, 2024 - ब्रिस्बेन, सुबह 5:30 बजे
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2024 - मेलबर्न, सुबह 5:30 बजे
- पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2025 - सिडनी, सुबह 5:30 बजे
यह भी पढ़े: Team India के इस बल्लेबाज ने 102 डिग्री बुखार में भी की तूफ़ानी बैटिंग, पारी खत्म होते ही पहुंचा अस्पताल