R Ashwin हुए रिटायर तो 24 घंटे में उनकी जगह ले लेगा ये खूंखार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया को दिन में दिखा चुका है तारे

Published - 03 Oct 2024, 06:53 AM

R Ashwin
R Ashwin हुए रिटायर तो 24 घंटे में उनकी जगह ले लेगा ये खूंखार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया को दिन में दिखा चुका है तारे

टीम इंडिया लकी है कि उनके पास आर अश्विन (R Ashwin) के रूप में घाकड़ खिलाड़ी है जो मुश्किल समय में बल्लेबाजी के साथ अपनी फिरकी से विपक्षी टीम की नाक में दम करने का जज्बा रखते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में देखा जा चुका है कि जब टीम इंडिया दिक्कत में थी तो उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया.

वहीं गेंदबाजी में 2 मैचों की 4 पारियों में 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.अगर, 38 वर्षीय आने वाले 1-2 सालों में अपने करियर का अंत करते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा ? यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है. लेकिन भारत के पास एक ऐसा होनहार खिलाड़ी जो अश्विन को रिप्लेस कर उनकी कमी को पूरा कर सकता है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में....

R Ashwin ले सकते हैं रिटारयरमेंट

विराट कोहली और रोहित शर्मा बढ़ती उम्र के चलते टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर 38 वर्षीय आर अश्विन (R Ashwin) भी अपने करियर के अंतिम दौर में प्रवेश कर चुके हैं. खिलाड़ी अधिककम 40 की उम्र तक ही क्रिकेट खेल पाते हैं. अगर अश्विन पूरी तरह से फिट रहते तो वह 1-2 साल ओर भारतीय टीम को अपनी सेवाए दें सकते हैं.

ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए बड़ा सवाल यह होगा कि वो किस प्लेयर्स को अन्ना के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनेंगे. टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन की भरपाई करना आसान नहीं होगा. क्या भविश्य में बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका दिया जा सकता है. सुंदर टेस्ट क्रिकेट में कारामात दिखाने का दमखम रखते हैं.

ये बॉलिंग ऑल राउंडर कर सकता है अश्विन को रिप्लेस

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) टीम इंडिया उबरते बॉलिंग ऑल राउंर्स में एक है जो धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करने का दमखम रखते हैं. सुंदर को कई बार देखा चुका है कि उन्होंने बल्ले और गेंद से भारत के लिए मैच विनिंग पारियां खेली है.

फिलहाल सीनिर्स की वहज से उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है. मगर, आर अश्विन (R Ashwin) के बाद उन्हें परमानेंट टीम में खेलते हुए देखा जा सकता है.

Washington Sundar का करियर

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के करियर पर नजर डाले तो साल 2017 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सुंदर ने भारत के लिए 4 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 7 विकेट लिए हैं. जबकि बल्ले से 265 रनो का योगदान दिया है. जिसमें नाबाद 96 रनों की पारी भी मौजूद है.

वहीं 22 वनडे मैचों की 14 पारियों में 315 रन बनाए हैं और 23 विकेट अपने खाते में जोड़े. टी20 में 50 मैच पूरे करने से सिर्फ 1 मैच दूर है. इस दौरान उनके बल्ले से 18 पारियों में 160 रन निकले. जबकि गेंजबाजी में 44 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.

यह भी पढ़े: VIDEO: Sarfaraz Khan ने घुटनों पर बैठकर अजिंक्य रहाणे को किया सलाम, ईरानी कप में दोहरे शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

Tagged:

r ashwin Washington Sundar Indian Criceket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.