IND vs NZ: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन कीवी टीम के खिलाफ है। भारत को अब न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मैच के लिए अभी तक भारत की टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
लेकिन पहली टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक विराट कोहली और ऋषभ पंत को टीम से बाहर कर दिया गया है। दोनों को बाहर किए जाने की जानकारी टीम के ऐलान के बाद आई है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला
IND vs NZ सीरीज से पहले विराट और पंत को टीम में नहीं मिली जगह
दरअसल, एक तरफ जहां भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मैच 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। उससे पहले देश का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू हो जाएगा। रणजी ट्रॉफी का यह संस्करण 11 अक्टूबर से होगा। दिल्ली की टीम ने इस घरेलू सीजन के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के चयनकर्ताओं की बैठक अरुण जेटली स्टेडियम में हुई, जहां चयनकर्ताओं ने आगामी सीजन के पहले 2 मैचों के लिए टीम को अंतिम रूप दिया। इस दौरान दिल्ली की जिम्मेदारी हिम्मत सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी के पिछले संस्करण के दौरान प्रतिस्पर्धी प्रथम श्रेणी मैच खेला था, जिसके दौरान उन्होंने 12 पारियों में केवल 411 रन बनाए थे।
दिल्ली की टीम में नहीं मिला मौका
रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम की घोषणा के बाद सबसे चौंकाने वाली बात भारतीय क्रिकेटरों विराट कोहली और ऋषभ पंत को बाहर करना रहा, जिनका नाम पहले दिल्ली रणजी टीम के संभावित खिलाड़ियों में था। ऐसी उम्मीद थी कि पंत और कोहली को मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आपको बता दें कि कोहली ने आखिरी बार दिल्ली के लिए 2012-2013 रणजी ट्रॉफी सीजन में खेला था, जबकि पंत भी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट से दूर हैं। निश्चित रूप से इन दोनों खिलाड़ियों को मौका न दिए जाने की वजह भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ ) टेस्ट सीरीज है, जिसका पहला मैच 16 अक्टूबर को है।
दिल्ली का पहला मैच 11 अक्टूबर को है
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का पहला मैच 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ है। ऐसे में विराट और पंत का कार्यभार ज्यादा नहीं बढ़े इसलिए उन्हें मौका नहीं दिया गया। दिल्ली की बात करें तो पिछले घरेलू सीजन में टीम ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर रहने के कारण क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में उनका लक्ष्य और बेहतर प्रदर्शन करना होगा, जिसमें न्यूनतम लक्ष्य नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई करना होगा।
पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए दिल्ली की टीम
हिम्मत सिंह (कप्तान), आयुष बदोनी, अनुज रावत, सनत सांगवान, ध्रुव कौशिक, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, मयंक रावत, क्षितिज शर्मा, प्रणव राजूवंशी, सुमित माथुर, नवदीप सैनी, हिमांशु चौहान, सिमरजीत सिंह*/दिविज मेहरा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, मणि ग्रेवाल और शिवांक वाशी
ये बही पढ़ें : कानपुर टेस्ट खत्म होते ही बढ़ी Rohit Sharma की मुसीबत, 8 हफ्ते के लिए टीम इंडिया से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी