Sarfaraz Khan: ईरानी कप 2024 का मैच मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया (Mumbai vs Rest of India) के बीच लखनई के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. शेष इंडिया की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. मंबई की शुरूआत बेहत खराब रही महज 6 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए.
कप्तान अंजिक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला तो मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने दोहरा शतक टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सरफराज खान दोहरा शतक बनाने के बाद खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ईरानी कप में Sarfaraz Khan ठोका दोहरा शतक
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने एक बार ओर साबित कर दिया घरेलू क्रिकेट में उनका कोई सहानी नहीं हैं. जब वह मैदान पर उतरते हैं तो उनके बल्ले से बड़ी पारी निकला लाजमी है. सफराज ने एक बार ईरानी कप में एतिहासिक पारी खेली. उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 286 में 222 रन जड़ दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 4 चौके भी देखने को मिले.
खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन
ईरानी कप 2024 में दोहरा शतक जड़ने के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने हर बार की हवा में उंची छलांग लगाकर बल्ला हवा में लहराया. ड्रेसिंग में साथी खिलाड़ियों के साथ बैठे कप्तान अंजिक्य रहाणे भी अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्होंने अपनी कुर्सी से उठकर सरफराज के शतक पर तालियों की गड़गड़ाहड़ से जोरदार स्वागत किया. मैदान में मैच देखने आए फैंस भी सरफराज की इतिहासिक पारी के गंवा बनें
मुंबई ने पहली पारी में बनाए 537 रन
मुंबई ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की 222 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 537 रन बना लिए हैं. जिसमें कप्तान अंजिक्य रहाणे 97, श्रेयस अय्यक ने 57 और तनुश कोटियन ने 64 रनों की पारी खेली.
💯 turns into 2⃣0⃣0⃣ 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 2, 2024
A sensational double century for Sarfaraz Khan✌️
He becomes the 1⃣st Mumbai player to score a double ton in #IraniCup 👏
The celebrations say it all 🎉#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/225bDX7hhn
यह भी पढ़े: MS Dhoni के फैंस के लिए बड़ी खबर, IPL 2025 में खेलने को लेकर हो गया ये फैसला