Team India: अक्टूबर का आगाज हो चुका है. भारत में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले सही है. उत्तर प्रदेश में सूर्या देव आग बरपा रहे हैं. तापमान जून-जुलाई वाली भीषण गर्मी का आभास करा रहा है. जिन लोगों को बंद कमरों में गर्मी सता रहा रही है. ऐसे में उन लोगों टीम इंडिया (Team India) की दाद देनी चाहिए चिलचिलाती गर्मी में टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
90 ओवर्स के इस गेम में सिर का पसीना एडी तक आ जाता है. वहीं लखनऊ में खेली जा रहे ईरानी कप में एक भारतीय प्लेयर्स एक मिशाल पेश की. कड़ी धूप और तेज बुखार होने के बाद भी क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. चाहें उस खिलाड़ी को मैच के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा हो. आइए जानते हैं उस जाबाज क्रिकेटर्स के बारे में...
तेज बुखार में बैटिंग करने उतरा Team India का ये बल्लेबाज
गर्मी और उमस के चलते बिगड़ी तबियत
शार्दुल ठाकुर ने खेली 36 रनों की पारी
शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की पहली पारी में बल्ले से 36 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इस दौरान उन्होंने सफराज खान के साथ 9वें विकेट लिए 73 रनों की पार्टनशिप भी की. उनकी इस पारी की वजह से मुबई 500 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही.