Border Gavaskar Trophy से पहले रोहित शर्मा को सुलझानी होगी ये गुत्थी, जल्द नहीं लिया फैसला तो पड़ जाएंगे लेने के देने

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज तो भारतीय टीम ने जीत ली है। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया...

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज तो भारतीय टीम ने जीत ली है। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया के रूप में असली चुनौती सामने होगी। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। टीम इंडिया को अभी भी अपने चौथे तेज गेंदबाज का विकल्प तलाशना है। बुमराह, शमी औऱ सिराज के अलावा कौन सा तेज गेंदबाज होगा जो टीम इंडिया में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए जगह बना पाएगा। चौथे पेसर के रूप में कई तेज गेंबाज दावा ठोंकते हुए नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़िए- बदल गए कोच-कप्तान लेकिन नहीं बदला इस खिलाड़ी का हाल, डेब्यू के 10 साल बाद भी नहीं पक्की कर सका Team India में जगह

Border Gavaskar Trophy में कौन होगा चौथा पेसर

22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए में रोहित शर्मा के लिए सही टीम का चयन करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी। ऐसे में सबसे बड़ी गुत्थी है चौथे पेसर की, बुमराह, शमी और सिराज के साथ कौन होगा टीम इंडिया में चौथा तेज गेंदबाज। चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर जगह बनाने के लिए कई दावेदार सामने आ रहे हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं। 

आकाशदीप सिंह

आकाशदीप सिंह के नाम की चर्चा जोरों पर चल रही है कि उन्हें बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में चौथे पेसर के रूप में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हाल ही खेले मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और आकाशदीप खेले हुए मैचों में अपनी छाप छोड़ पाने में कामयाब रहे हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि जिस तरह से आकाशदीप गेंदबाजी करते हैं ऑस्ट्रेलिया में काफी कामयाब गेंदबाज हो सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। 

अर्शदीप सिंह

टी20 और वन-डे में डेब्यू करने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में चौथे तेज गेंदबाज के रूप में मौका मिल सकता है। टी20 और वन-डे में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसी के साथ दिलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने दमदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। दाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर अरशदीप एक अच्छा विक्ल्प साबित हो सकते हैं। 

यश दयाल

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में चौथे पेसर के रूप में विक्ल्प माना जा रहा है। बांग्लादेश सीरीज में भी उनको 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया था हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 24 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 76 विकेट हैं। 

मयंक यादव

तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी चौथे पेसर के रूप में जगह मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। फिलहाल उनको पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। अगर उनके प्रदर्शन में दम दिखाई देता है तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए वो एक बहुत अच्छा विक्ल्प साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती हैं। 

यह भी पढ़िए- कहीं उमरान मलिक जैसा न हो जाए Mayank Yadav का हाल, इन 3 कारणों से बढ़ जाएगी फैंस की चिंता

team india Rohit Sharma Border Gavaskar Trophy 2024-2025