गुरुवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। वह टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली के इस फैसले ने मानो चारों ओर खलबली मचा दी है। अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कोहली को सभी फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बताया।
सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तानों में से एक हैं कोहली
Virat Kohli ने अपने सोशल मीडिया पर नोट पोस्ट करते हुए गुरुवार को टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी। हालांकि बीते कुछ वक्त से ये खबर लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी, कि टी20 विश्व कप के बाद कोहली इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं। अब जबकि कोहली ने खुद सामने आकर सब कुछ साफ कर दिया है। तो बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा,
‘विराट भारतीय क्रिकेट के लिए एक सच्ची संपत्ति हैं और उन्होंने टीम का शानदार नेतृत्व किया है। वह सभी फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।’
भविष्य के रोडमैप को ध्यान में रखकर लिया फैसला
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कारण भी बताया है। उनका कहना है कि वह बल्लेबाजी पर अपना फोकस करना चाहते हैं और तीनों फॉर्मेट की कप्तानी का वर्कलोड हल्का करना चाहते हैं। इसलिए वह वनडे व टेस्ट की कप्तानी जारी रखेंगे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। गांगुली ने कोहली के इस फैसले पर आगे कहा,
"Virat Kohli ने यह फैसला भविष्य के रोडमैप को ध्यान में रखते हुए किया है। हम विराट को टी20 टीम के कप्तान के रूप में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देते हैं। हम उन्हें आगामी विश्व कप और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उम्मीद करते हैं कि वह भारत के लिए काफी रन बनाते रहेंगे।"
रोहित शर्मा हो सकते हैं T20 टीम के कप्तान
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ेंगे। जिसके बाद बीसीसीआई ये जिम्मेदारी उपकप्तान रोहित शर्मा को सौंप सकता है। हिटमैन के पास इस फॉर्मेट में बड़ी उपलब्धियां हैं। वह आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी जिता चुके हैं। इसके अलावा भारत को एशिया कप व निदाहास ट्रॉफी भी जितवा चुके हैं।